Pro Kabaddi: आज रात के पहले मुकाबले में Bengal Warriors का सामना Tamil Thalaivas से होगा, मैच से पहले जानिए ये खास बातें
PKL-8: बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें थलाइवाज को सिर्फ एक जीत मिली है, तो 8 बार उन्हें वॉरियर्स से शिकस्त झेलनी पड़ी है.
Pro Kabaddi League Season 8, Bengal Warriors vs Tamil Thalaivas: बुधवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 122वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) और तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों की प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो चुकी हैं लेकिन बचे हुए मुकाबलों में जीत हासिल कर वो तालिका में अच्छी स्थिति में रहते हुए सफर समाप्त करना चाहेंगी. दोनों टीमों को पिछले पांच में से एक भी जीत नहीं मिली है. जहां थलाइवाज को पांचों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, तो बंगाल वॉरियर्स को तीन में हार मिली है और दो मुकाबले टाई रहे हैं. दोनों टीमों के 20-20 मुकाबलों में 47-47 अंक हैं. इस मुकाबलें के हार जीत से प्लेऑफ्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
एक टीम का टूट जाएगा हार का सिलसिला
पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) से एक तरफा मुकाबले में हारकर प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर होने वाली तमिल थलाइवाज की डिफेंस महत्वपूर्ण समय में पूरी तरह से असफल रही है. जब से प्लेऑफ्स की दौड़ शुरू हुई है, तब से न कप्तान सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) को वो दम दिखा है और न सागर (Sagar) की पकड़. हिमांशु (Himanshu) और साहिल गुलिया (Sahil Gullia) ने टीम को बड़ी हार से बचाया है, तो सदाबहार मंजित (Manjeet) इस सीजन थलाइवाज के खोज रहे हैं. बचे हुए आखिरी मुकाबलों में टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलना चाहेगी, दूसरी ओर मनिंदर सिंह (Maninder Singh) एंड कंपनी का प्लेऑफ्स के बाहर होना कबड्डी प्रेमियों के लिए बड़ा झटका है. लेकिन इससे ये भी पता चलता है कि कोई भी अकेला खिलाड़ी सिर्फ मैच जिता सकता है, टूर्नामेंट नहीं. अब जब टीम प्लेऑफ्स क दौड़ से बाहर ही हो चुकी है, तो वो बिना दबाव के खेलना चाहेगी और देखना दिलचस्प होगी कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच अभी तक 9 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें थलाइवाज को सिर्फ एक जीत मिली है, तो 8 बार उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी है. जबकि इस सीजन के पहले मुकाबले में भी थलाइवाज को हार का सामना करना पड़ा था.