Bengal Warriors Stats: प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का रोमांच जल्द शुरू हो जाएगा. इस लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से इस लीग का आयोजन नहीं हो सका था. ऐसे में लंबे समय बाद फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. आज आपको पिछले सीजन का खिताब जीतने वाली बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) टीम के आंकड़े और पूरे स्क्वायड के बारे में बता रहे हैं.
अब तक ऐसा रहा है बंगाल वॉरियर्स का सफर
बंगाल की टीम ने अब तक प्रो-कबड्डी लीग के 7 सीजन में 129 मुकाबले खेले हैं. टीम ने 59 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 55 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा 15 मुकाबले ड्रॉ रहे. टीम का हाईएस्ट स्कोर 48 रहा है, जो उसने पिछले सीजन में बनाया था. उम्मीद है कि इस बार भी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ाएगी.
पिछले सीजन की विजेता है टीम
बंगाल वॉरियर्स का सफर प्रो कबड्डी लीग के शुरुआती 4 सीजन में अच्छा नहीं रहा था. लेकिन पांचवें सीजन के बाद टीम ने अच्छी वापसी की. टीम ने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया और पिछले सीजन (साल 2019) में प्रो-कबड्डी लीग का अपना पहला खिताब जीता. सीजन 7 के फाइनल मुकाबले में बंगाल ने दबंग दिल्ली को 39-34 के अंतर से हराया था. पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा था.
सीजन 8 में बंगाल वॉरियर्स का स्क्वायड
आकाश पिलकमुंडे (रेडर), आनंद (रेडर), मनिंदर सिंह (रेडर), रविंद्र कुमावत (रेडर), रिशंक देवदिगा (रेडर), सुकेश हेगड़े (रेडर), दर्शन (डिफेंडर राइट कवर), विजिन थंगादुरई (डिफेंडर राइट कवर), अमित (डिफेंडर लेफ्ट कॉर्नर), प्रवीण (डिफेंडर लेफ्ट कॉर्नर), सचिन विटाला (डिफेंडर लेफ्ट कॉर्नर), आबोज़र मोहजरमिघानी (डिफेंडर), रिंकू नरवाल (डिफेंडर), रोहित बन्ने (डिफेंडर), इस्माइल नबीबख्श (ऑलराउंडर), मनोज गौड़ा (ऑलराउंडर), रोहित (ऑलराउंडर), तापस पाल (ऑलराउंडर).