(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi 2021: जल्द ही गूंजेगी 'कबड्डी-कबड्डी' की आवाज, इस दिन से शुरू होगा लीग का आठवां सीजन
Pro Kabaddi Season 8: पिछले साल कोविड-19 की वजह से प्रो-कबड्डी लीग (PKL) का आयोजन नहीं हो सका था. इस बार यह रोमांचक लीग इस महीने के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगी.
Kabaddi League 2021: कबड्डी (Kabaddi) के फैंस के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही वे अपने मन पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर 'कबड्डी-कबड्डी' करते हुए देख पाएंगे. प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का आठवां सीजन 22 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा. पिछले साल कोरोना की वजह से इस लीग का आयोजन नहीं हो सका था. ऐसे में फैंस को लंबे समय से इस रोमांचक लीग का इंतजार था. जल्द ही वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीम को कबड्डी खेलते हुए देख सकेंगे.
22 दिसंबर से शुरू होगी लीग
प्रो-कबड्डी लीग के आयोजकों ने फर्स्ट हाफ का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक खेल की शुरुआत 22 दिसंबर से हो जाएगी. पहले दिन तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा. दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवा एक दूसरे से भिड़ेंगे. जबकि तीसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. यह सभी टीमें काफी मजबूत है और ऐसे में टूर्नामेंट बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.
IND vs SA: विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे वनडे सीरीज! BCCI से मांगा ब्रेक
रोमांचक होगी कबड्डी लीग
प्रो-कबड्डी लीग में देश और दुनिया के तमाम स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे. पिछले कई सीजन भी काफी शानदार रहे हैं और लोगों ने इस खेल को काफी पसंद भी किया है. उम्मीद है कि 2 साल बाद आयोजित हो रही प्रो कबड्डी लीग का दर्शक खूब लुत्फ उठा सकेंगे. साल 2019 में प्रो कबड्डी लीग का खिताब बंगाल वॉरियर्स ने जीता था. फाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला खिताब जीता था.
यह भी पढ़ेंः IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा- Omicron की वजह से नहीं रुकेगा खेल, किए गए ये खास इंतजाम