U Mumba Stats: कबड्डी के फैंस को जल्द ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का आठवां सीजन बुधवार से शुरू हो जाएगा. इस लीग में देश और दुनिया के तमाम खिलाड़ी दांव-पेंच लड़ाते हुए नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी. आज आपको इस लीग की सबसे धाकड़ और सफलतम टीमों में शुमार 'यू मुंबा' (U Mumba) के अब तक के अनोखे रिकॉर्ड और पूरे स्क्वायड के बारे में बताएंगे.
अब तक ऐसा रहा है यू मुंबा का सफर
यू मुंबा कबड्डी लीग की सबसे पुरानी और धाकड़ टीम है. साल 2014 में प्रो कबड्डी लीग के पहले ही सीजन में इस टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं. तब से लेकर लगातार सातवें सीजन तक टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और यह सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है. पिछले 7 सीजन में यू मुंबा ने अब तक कुल 131 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 81 मुकाबलों में टीम ने जीत हासिल की है. टीम को 42 मुकाबलों में हार मिली है, जबकि 8 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. टीम का हाईएस्ट स्कोर 53 रहा है, जो उसने छठे सीजन में बनाया था.
दूसरे सीजन में जीता था खिताब
प्रो-कबड्डी लीग के पहले ही सीजन में 'यू मुंबा' ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि पिंक पैंथर्स ने फाइनल मुकाबले में मुंबई को हरा दिया था. दूसरे सीजन में भी मुंबई में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में बेंगलुरु बुल्स को हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया. तीसरे सीजन में भी मुंबई फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन पटना पाइरेट्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. कुल मिलाकर मुंबई ने अब तक एक बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीता है, जबकि कई बार उपविजेता रही है.
सीजन 8 के लिए 'यू मुंबा' का स्क्वायड
अभिषेक सिंह (रेडर), जशनदीप सिंह (रेडर), नवनीत (रेडर), प्रताप (रेडर), अजीत कुमार (रेडर), अजीत (डिफेंडर राइट कवर), हरेंद्र कुमार (डिफेंडर लेफ्ट कवर), फजेल अतराचली (डिफेंडर लेफ्ट कॉर्नर), सुनील सिद्धगवली (डिफेंडर लेफ्ट कॉर्नर), रिंकू (डिफेंडर), अजिंक्य कापरे (ऑलराउंडर), आशीष कुमार (ऑलराउंडर), मोहसीन (ऑलराउंडर), पंकज (ऑलराउंडर).