PKL 9: बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को बड़े अंतर से हराया, मनिंदर सिंह ने लगाया लगातार दूसरा सुपर 10
बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 42-33 से हराया है. यह बंगाल की लगातार दूसरी जीत है. वहीं बेंगलुरु की सीजन की यह पहली हार है.
Bengaluru Bulls vs Bengal Warriors: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 14वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 42-33 से हराया है. यह बंगाल की लगातार दूसरी जीत है. वहीं बेंगलुरु की सीजन की यह पहली हार है. मुकाबले की शुरुआत में बुल्स ने बढ़त बनाई थी, लेकिन फिर बंगाल ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को अपने कब्जे में लिया. बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह से शानदार प्रदर्शन करते हुए सीजन का दूसरा सुपर 10 लगाया है.
पहले 10 मिनट तक खेल धीमा चला और बेंगलुरु ने अपनी स्थिति मजबूत कर रखी थी. 13वें मिनट में बंगाल ऑल आउट होने के करीब थी, लेकिन आखिरी खिलाड़ी मनोज गौड़ा ने सुपर रेड करके बंगाल को ऑल आउट होने से बचाया. इसके बाद 16वें मिनट में बंगाल आखिरकार ऑल आउट हुई और बेंगलुरु ने 14-9 से बढ़त बना ली. ऑल आउट होने के बाद मनिंदर ने आखिरी तीन मिनट में चार प्वाइंट लेकर बंगाल को 15-14 से आगे कराया. अमन ने पहले हाफ में बेंगलुरु के लिए चार टैकल प्वाइंट लिए जिसमें से तीन बार उन्होंने मनिंदर को आउट किया था. गिरीश एर्नाक ने बंगाल के लिए तीन टैकल प्वाइंट हासिल किए थे.
दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में बेंगलुरु ऑल आउट हुई और बंगाल 20-17 से आगे हो गई थी. इसके बाद बंगाल की बढ़त लगातार बढ़ती रही और हाफ के आठवें मिनट में उन्होंने बेंगलुरु को दोबारा ऑल आउट किया. अब बंगाल 30-19 से आगे हो चुकी थी. गिरीश एर्नाक ने सीजन का दूसरा सुपर टैकल पूरा किया और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए. मनिंदर ने 11 और श्रीकांत जाधव ने छह रेड प्वाइंट्स लिए. बेंगलुरु की ओर से विकास कंडोला ने सात और भरत ने आठ रेड प्वाइंट्स लिए थे.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तमिल थलाइवाज के कोच ने दी ये जानकारी
Pro Kabaddi League 2022: लीग के दूसरे हाफ का शेड्यूल हुआ घोषित, 17 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल