Bengal Warriors vs Patna Pirates: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 21वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को 54-26 के बड़े अंतर से हराया है. बंगाल के लिए यह इस सीजन की तीसरी जीत है तो वहीं चार मैच खेलने के बाद पटना एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है. यह इस सीजन किसी टीम द्वारा हासिल की गई सबसे बड़ी जीत हो गई है.


पहले हाफ में ही दो बार ऑल आउट हुई पटना


मुकाबले की शुरुआत धीमी रही थी, लेकिन बंगाल ने शुरुआत से ही दबदबा बनाने के संकेत दिए थे. बंगाल की रेडिंग और डिफेंस दोनों से प्वाइंट आ रहे थे, लेकिन पटना दोनों में से किसी में प्वाइंट लेने में कठिनाई महसूस कर रही थी. 13वें मिनट में पटना की टीम ऑल आउट हो गई थी और बंगाल ने आठ प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी. 18वें मिनट में श्रीकांत जाधव ने सुपर रेड की थी और पटना को दूसरी बार ऑल आउट के करीब ढकेला था. 


पहले हाफ के आखिरी रेड में मनिंदर सिंह ने पटना के आखिरी दो डिफेंडर्स को आउट किया और उन्हें दूसरी बार ऑल आउट किया. इस ऑल आउट को देने के बाद बंगाल के पास 15 प्वाइंट्स की बढ़त हो गई थी. बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने आठ रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए थे. श्रीकांत ने भी छह रेड प्वाइंट्स लेकर मनिंदर का अच्छे से साथ दिया था. पटना को पहले हाफ में केवल आठ रेडिंग प्वाइंट्स मिले थे जिसमें से छह अकेले सचिन तनवर ने लिए थे.


पटना के लिए अकेले लड़े सचिन


दूसरे हाफ में सचिन ने लगातार अकेले संघर्ष किया, लेकिन बंगाल का दबदबा कम नहीं हुआ. सचिन ने अपना सुपर 10 पूरा किया और अपनी टीम की वापसी कराने की कोशिश करते रहे. 10वें मिनट में श्रीकांत ने पांच प्वाइंट की सुपर रेड करके पटना को दूसरी बार ऑल आउट किया और बंगाल 39-19 से आगे हो गई थी. जाधव ने एक ही रेड में पटना के तीन डिफेंडर्स को आउट किया था.


मैच में अंतिम तीन मिनट बचे थे और पटना की टीम चौथी बार ऑल आउट हो गई. इस ऑल आउट के बाद बंगाल की बढ़त बढ़कर 28 प्वाइंट्स की हो गई थी. मैच में पटना ने कुल 16 रेड प्वाइंट्स लिए थे जिसमें से 12 अकेले सचिन ने लिए थे.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: तेलुगू टाइटंस को हराते हुए दबंग दिल्ली ने जीता लगातार चौथा मैच, नवीन कुमार ने फिर लगाया सुपर 10


PKL 9: जयपुर पिंक पैंथर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात जॉयंट्स को चटाई धूल; राहुल चौधरी ने किया दमदार प्रदर्शन