Bengaluru Bulls vs Bengal Warriors Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के छठे दिन के पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स की भिड़ंत होगी. लगातार दो मैच जीत चुकी बेंगलुरु ने अब तक शानदार फॉर्म दिखाई है. दूसरी ओर बंगाल ने दो मैचों में एक जीत और एक हार हासिल की है. बेंगलुरु की निगाह लगातार जीत की हैट्रिक लगाकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जाने पर रहेंगी. आइए जानते हैं इस मैच में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम इलेवन.
बेंगलुरु के लिए पिछले मुकाबले में विकास कंडोला और भरत ने शानदार सुपर 10 लगाए थे और एक बार फिर से इन्हें खिलाड़ियों पर बेंगलुरु की टीम को भरोसा रहने वाला है. बेंगलुरु का डिफेंस अब तक कुछ खास नहीं कर सका है लेकिन महेंद्र सिंह ने अच्छी फॉर्म दिखाई है. सौरभ नंदल कोशिश करेंगे कि वह पिछले दो मैचों की निराशा को पीछे छोड़कर अपना बेस्ट प्रदर्शन कर पाएं.
बंगाल के लिए मनिंदर सिंह और दीपक हूडा ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. मनिंदर हमेशा की तरह इस मैच में भी बंगाल के लिए सबसे अहम होंगे. मनिंदर यदि सात प्वाइंट लेते हैं तो लीग में कुल मिलाकर चौथे सबसे अधिक प्वाइंट्स वाले खिलाड़ी बनेंगे. डिफेंस में गिरीश एर्नाक अपनी क्लास पहले दो मैचों में दिखा चुके हैं. सुरेन्दर नाडा अभी लय में नहीं आ पाए हैं. यदि नाडा ने भी लय हासिल किया तो बंगाल की डिफेंस कहर ढा सकती है.
ये हो सकती है मैच की बेस्ट ड्रीम टीम: गिरीश एर्नाक, महेन्दर सिंह, सौरभ नंदल, दीपक हूडा, मनिंदर सिंह (उप-कप्तान), विकास कंडोला (कप्तान), भरत
यह भी पढ़ें: