PKL 9 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के छठे दिन एक बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. छठे दिन कुल मिलाकर दो मैच खेले जाने हैं जिसमें पहला मैच बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच होना है. दिन का दूसरा मुकाबला काफी जोरदार हो सकता है जिसमें लीग के दो सबसे बेहतरीन रेडर आमने-सामने होंगे. दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाना है.


बेंगलुरु ने अब तक खेले अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वही बंगाल को एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच को जीतकर बेंगलुरु जहां प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर जाने की कोशिश करेगी तो वही बंगाल भी सीजन की दूसरी जीत हासिल करने के लिए जोर लगाएगी. बेंगलुरु की टीम में भरत और विकास कंडोला ने अब तक अच्छी फॉर्म दिखाई है. बंगाल के लिए मनिंदर सिंह और दीपक हूडा पिछले मैच में स्टार रहे थे.


यूपी और दिल्ली के बीच होने वाला मुकाबला जोरदार होगा क्योंकि दिल्ली लगातार दो मैच जीत चुकी है और वे जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेंगे. दूसरी ओर यूपी को एक जीत और एक हार मिली है. यूपी की टीम में लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल हैं तो वहीं दिल्ली की टीम में सबसे तेज 700 रेड प्वाइंट लेने वाले रेडर नवीन कुमार हैं. दो खतरनाक रेडर्स की टीम जब आमने-सामने होंगी तो प्वाइंट्स की बौछार होने की उम्मीद काफी अधिक रहेगी.


कहां देख सकते हैं मुकाबले?





पहले मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी और इसे बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच पहले मैच की समाप्ति के तुरंत बाद शुरू होगा. इन दोनों मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा हॉटस्टार पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकती है. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: पांचवें दिन तेलुगु टाइटंस और हरियाणा स्टीलर्स की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में क्या हुए बदलाव, जानें रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे?


PKL 9: पटना पाइरेट्स को हराते हुए तेलुगु टाइटंस ने हासिल की पहली जीत, मोनू गोयत और सिद्धार्थ देसाई चमके