PKL 9: तेलुगू टाइटंस को हराते हुए दबंग दिल्ली ने जीता लगातार चौथा मैच, नवीन कुमार ने फिर लगाया सुपर 10
नवीन कुमार ने लगाया लगातार चौथा सुपर 10. टाइटंस के स्टार सिद्धार्थ देसाई लगातार चौथे मैच में हुए फ्लॉप.
Telugu Titans vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 20वें मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को 46-26 के बड़े अंतर से हरा दिया है. यह दिल्ली की इस सीजन की लगातार चौथी जीत है. वे इस सीजन अपने सभी मुकाबले जीतने वाली इकलौती टीम हैं. दिल्ली ने मजबूती के साथ पहले स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. यह इस सीजन दिल्ली की 20 या उससे अधिक प्वाइंट्स के अंतर से दूसरी जीत है.
छठे मिनट में ही ऑल आउट हुई टाइटंस
पहले पांच मिनट में पूरी तरह से दिल्ली का दबदबा रहा जिन्होंने टाइटंस के छह खिलाड़ियों को आउट किया और और उनका खाता भी नहीं खुलने दिया था. आखिरी खिलाड़ी आदर्श ने अपनी टीम को ऑल आउट होने से बचाया और खाता खोला. छठे मिनट में टाइटंस की टीम ऑल आउट हुई और दिल्ली 11-2 से आगे हो गई थी. ऑल आउट होने के बाद टाइटंस ने अपने खेल में थोड़ा सुधार किया, लेकिन दिल्ली की तेजी के आगे वे टिक नहीं पा रहे थे.
पहला हाफ खत्म होने तक दिल्ली ने 24-10 की बढ़त ले ली थी. दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और पहले हाफ में नौ रेड प्वाइंट्स लिए. रेडिंग के मामले में टाइटंस ने पहले हाफ में दिल्ली से केवल पांच प्वाइंट कम ही लिए थे, लेकिन डिफेंस में वे केवल एक ही प्वाइंट ले सके थे. दूसरी ओर दिल्ली की डिफेंस ने आठ टैकल प्वाइंट्स लिए थे.
नवीन कुमार ने लगाया लगातार चौथा सुपर 10
दूसरे हाफ में भी दिल्ली ने अपना खेल नहीं बदला और लगातार आक्रमण जारी रखा. तीसरे मिनट में ही टाइटंस की टीम दूसरी बार ऑल आउट हो गई थी और दिल्ली के पास 18 प्वाइंट्स की बढ़त हो गई थी. पहले हाफ में नौ रेड प्वाइंट्स लेने वाले नवीन ने अधिकतर समय युवा मनजीत और आशू सिंह को रेड पर भेजा. हालांकि, उन्होंने इस सीजन का लगातार चौथा सुपर 10 भी पूरा किया.
टाइटंस के कोच और लीग के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके मंजीत छिल्लर ने अपनी पूरी टीम को ही सब्सीच्यूट कर दिया और सारे सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करके युवाओं को मौका दिया. युवा रेडर विनय ने नौ रेड प्वाइंट्स लेकर अपने कोच के फैसले को सही भी साबित किया, लेकिन अपनी टीम को बुरी हार से बचा नहीं सके.
यह भी पढ़ें:
Pro Kabaddi League 2022: लीग के दूसरे हाफ का शेड्यूल हुआ घोषित, 17 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल