UP Yoddha vs Dabang Delhi: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 15वें मुकाबले में रोमांच का तड़का अपने चरम पर रहा. यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन दिल्ली ने 44-42 से जीत हासिल की है. दिल्ली पहले हाफ में ही 10 प्वाइंट से पिछड़ गई थी, लेकिन बाद में जबरदस्त पलटवार करके मैच अपने नाम किया.
पहले हाफ की शुरुआत यूपी ने धुंआधार तरीके से की और दिल्ली को पहले हाफ में ही दो बार ऑल आउट कर दिया. यूपी की बढ़त 10 प्वाइंट की थी, लेकिन दिल्ली के लिए मनजीत ने हाफ के आखिरी रेड में चार प्वाइंट लेते हुए बढ़त को छह प्वाइंट का कर दिया था. सुरेन्दर गिल ने पहले हाफ में ही अपना सुपर 10 पूरा कर लिया था और यूपी को मजबूत स्थिति में ले गए थे. दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने भी सात प्वाइंट्स हासिल किए थे.
दूसरे हाफ के पहले दो मिनट में ही यूपी ऑल आउट होने वाली थी, लेकिन आखिरी खिलाड़ी सुरेन्दर गिल ने सुपर रेड लगाते हुए अपनी टीम के ऑल आउट को बचाया. एक मिनट बाद ही सुरेन्दर ने फिर से अकेले रहते हुए यूपी के ऑल आउट को बचाया. एक मिनट बाद ही उन्हें फिर से यही जिम्मेदारी मिली, लेकिन इस बार वह आउट हुए और यूपी ऑल आउट हुई. इस ऑल आउट के बाद भी यूपी सात प्वाइंट से आगे थी.
दिल्ली ने अगले पांच मिनट में ही यूपी को दोबारा ऑल आउट किया और मैच में पहली बार बढ़त हासिल की. इसके बाद अंतिम एक मिनट में स्कोर 42-42 से बराबरी पर था. दिल्ली ने आखिरी मिनट में खुद को संभालते हुए दो प्वाइंट लिए और मैच को रोमांचक अंदाज में जीता.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तमिल थलाइवाज के कोच ने दी ये जानकारी