Fazel Atrachali: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 की शुरुआत पिछले हफ्ते ही हुई है और अब तक लीग स्टेज के 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पुनेरी पलटन ने अब तक दो मैच खेले हैं लेकिन दोनों में ही उनके दो स्टार खिलाड़ी नजर नहीं आए हैं. पुनेरी ने ईरान के दिग्गज डिफेंडर फजल अत्राचली को 1.38 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था और आगामी सीजन के लिए उन्हें अपना कप्तान भी बनाया था. इसके बावजूद फजल अब तक खेले गए दो में से एक भी मैच में नहीं खेल पाए हैं.
पुनेरी जब इस सीजन का पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी तो उससे कुछ घंटों पहले हैं टीम ने सोशल मीडिया पर अपडेट दिया था कि फजल और मोहम्मद नबीबख्श अगले हफ्ते से टीम को ज्वाइन करेंगे. नीलामी समाप्त होने के बाद दोनों ही खिलाड़ी अगस्त के अंत में ही भारत आ गए थे. दोनों ने टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में भी हिस्सा लिया था. इसके बाद इन दोनों का शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं लेना आश्चर्यजनक है. अब तक दोनों की अनुुपलब्धता के कारण को लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं आया है.
इन दोनों के अलावा पटना पाइरेट्स को भी स्टार खिलाड़ी की कमी खल रही है. पिछले सीजन सबसे अधिक टैकल प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी मोहम्मद रेजा साद्लू भी अपनी टीम के पहले दो मैचों में नहीं खेले हैं. साद्लू भी 29 अगस्त को ही बेंगलुरु पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद उनका भी शुरुआती मैचों से बाहर होना समझ से परे है. देखना होगा कि क्या अगले हफ्ते से ये खिलाड़ी एक्शन में होंगे अथवा नहीं.
यह भी पढ़ें: