Gujarat Giants vs Puneri Paltan: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 18वें मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स ने पुनेरी पलटन को 47-37 के बड़े अंतर से हराया है. तीन मैचों में यह गुजरात की पहली जीत है तो वहीं पुनेरी को तीन मैचों में दूसरी हार मिली है. फजल अत्राचली और मोहम्मद नबीबख्श की वापसी पुनेरी के लिए अच्छी नहीं साबित हुई और टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी है.


मैच की शुरुआत काफी धीमी रही और दोनों टीमों ने शुरुआत में बोनस प्वाइंट से काम चलाया.  धीरे-धीरे गुजरात ने रफ्तार पकड़ी और 14वें मिनट में पलटन को ऑल आउट करके 16-11 की बढ़त हासिल कर ली. ऑल आउट होने के बावजूद पुनेरी ने गुजरात को अधिक बढ़त नहीं लेने दिया और हाफ टाइम तक गुजरात 19-17 से ही आगे थी. पहले हाफ में गुजरात के लिए एचएस राकेश ने छह रेड प्वाइंट्स लिए थे. पलटन के लिए असलम इनामदार ने आठ रेड प्वाइंट्स लेकर गुजरात को अधिक आगे नहीं जाने दिया. मोहित गोयत ने भी चार रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए थे. 


दूसरे हाफ में पुनेरी ने बढ़त हासिल कर ली थी और मैच में आगे जाने की फिराक में थे. हालांकि, 10वें मिनट में गुजरात ने पुनेरी को दूसरी बार ऑल आउट किया और फिर से छह प्वाइंट्स की बढ़त अपने नाम कर ली थी. इसके बाद गुजरात के खिलाड़ियों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पांच मिनट का समय शेष रहते हुए ही अपनी बढ़त को 10 प्वाइंट्स से अधिक का कर लिया था. एचएस राकेश ने सीजन का तीसरा सुपर 10 लगाया और 15 प्वाइंट्स अपने नाम किए. पलटन की ओर से असलम इनामदार ने सर्वाधिक 18 रेड प्वाइंट्स लिए. 


यह भी पढ़ें:


PKL 9: हरियाणा स्टीलर्स को हराते हुए जयपुर ने हासिल की लगातार दूसरी जीत, अर्जुन देशवाल और राहुल चौधरी ने किया कमाल


PKL 9: पवन सहरावत की गैरमौजूदगी में तमिल थलाइवाज की लगातार दूसरी हार, युवा रेडर के 15 प्वाइंट रहे नाकाफी