(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PKL 9: हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच हुआ लो-स्कोरिंग थ्रिलर, हरियाणा की लगातार दूसरी जीत
पवन सहरावत की गैरमौजूदगी में तमिल थलाइवाज के रेडर्स ने किया निराश. हरियाणा की एक और शानदार जीत.
Haryana Steelers vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाइवाज को 27-22 से हरा दिया है. हरियाणा की यह इस सीजन की लगातार दूसरी जीत है. थलाइवाज को सीजन की पहली हार मिली है. थलाइवाज का पहला मुकाबला टाई रहा था. पवन सहरावत चोट से उबर नहीं पाए हैं और वह इस मुकाबले में भी खेलने के लिए उपलब्ध नहीं थे. पवन की कमी साफ तौर पर थलाइवाज को महसूस हुई है.
मैच की शुरुआत काफी धीमी रही थी और पहले 10 मिनट में कोई टीम 10 प्वाइंट भी नहीं बना सकी थी. रेडर्स लगातार संघर्ष कर रहे थे और डिफेंडर्स की बदौलत स्कोर आगे बढ़ रहा था. पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले हरियाणा के मनजीत ने एक ही रेड में दो प्वाइंट्स लेते हुए थलाइवाज को ऑल आउट के करीब पहुंचाया. 19वें मिनट में थलाइवाज को ऑल आउट करके हरियाणा ने 14-8 से बढ़त ले ली थी. अंतिम मिनट में दो प्वाइंट लेकर थलाइवाज ने हाफ तक हरियाणा की बढ़त पांच प्वाइंट की कर दी थी. पहले हाफ में दोनों टीमों ने छह-छह टैकल प्वाइंट्स लिए थे.
दूसरे हाफ में भी डिफेंस का ही बोलबाला रहा और दोनों ओर के डिफेंडर्स ने लगातार प्वाइंट हासिल किए. हरियाणा से जयदीप और थलाइवाज से सागर राठी लगातार अपनी टीम के लिए डिफेंस में प्वाइंट ले रहे थे. मनजीत इकलौते रेडर जिन्होंने पांच या उससे अधिक रेड प्वाइंट हासिल किए. थलाइवाज के सभी रेडर्स मिलकर केवल सात रेड प्वाइंट ले सके. हरियाणा से जयदीप और थलाइवाज से सागर ने हाई फाइव लगाए.
यह भी पढ़ें:
Pro Kabaddi League 2022: लीग के दूसरे हाफ का शेड्यूल हुआ घोषित, 17 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल
PKL 9: इस सीजन सबसे अधिक दाम में बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, एक ने तो लीग में नहीं खेला है कोई मैच