PKL 9: हरियाणा स्टीलर्स के विजयरथ को रोकने उतरेगी जयपुर पिंक पैंथर्स, जानें मैच की बेस्ट ड्रीम 11
PKL में अब तक अपने दोनों मुकाबले जीती है हरियाणा स्टीलर्स. जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेंगे हरियाणा के खिलाड़ी.
Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 17वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स की भिड़ंत होगी. गुरुवार को हुए ब्रेक से पहले दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला जीता था. हरियाणा ने जहां तमिल थलाइवाज तो वही जयपुर ने पटना पाइरेट्स को हराया था. खासतौर से हरियाणा ने अब तक खेले दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और जीत हासिल की है. आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इस मैच का बेस्ट ड्रीम इलेवन.
हरियाणा के लिए इस सीजन मनजीत सबसे बड़े खिलाड़ी रहे हैं. मनजीत ने रेडिंग में शानदार प्रदर्शन किया है. दो मैचों में 24 रेडिंग प्वाइंट ले चुके मनजीत एक बार फिर से हरियाणा के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होंगे. डिफेंस में जयदीप पर काफी ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी जिन्होंने पिछले मैच में हाई-फाइव लिया था. नितिन रावल ने भी अब तक बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया है. वह अपनी पुरानी टीम जयपुर के खिलाफ छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे.
जोधपुर के लिए अर्जुन देशवाल सबसे मुख्य होंगे. दो मैचों में 25 रेडिंग प्वाइंट ले चुके अर्जुन अपने पिछले सीजन के शानदार प्रदर्शन को फिर से दोहरा रहे हैं. पटना के खिलाफ जयपुर की जीत में अर्जुन का अहम योगदान रहा था. डिफेंस में सुनील कुमार पर निगाहें होंगी क्योंकि उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. राहुल चौधरी ने भले ही अब तक के दो मैचों में निराश किया है, लेकिन वो जितने बड़े खिलाड़ी हैं उसे देखते हुए उनसे टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: जयदीप, सुनील कुमार, अभिषेक केएस, नितिन रावल, अर्जुन देशवाल (कप्तान), मनजीत (उप-कप्तान), राहुल चौधरी.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: पवन सहरावत के बिना यू मुंबा के खिलाफ उतरेगी तमिल थलाइवाज, जानें मैच की बेस्ट ड्रीम 11