Haryana Steelers vs Tamil Thalaivas Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 12वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स की भिड़ंत तमिल थलाइवाज से होगी. थलाइवाज ने पहला मुकाबला टाई खेला था तो वहीं हरियाणा ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी. देखने लायक बात यह होगी कि पवन सहरावत की वापसी होगी या नहीं. सीजन के पहले मैच में ही पवन को चोट लगी थी और 10 मिनट के बाद ही उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था. पवन की चोट गंभीर लग रही थी. हालांकि, अभी तक पवन की इंजरी पर कोई अपडेट नहीं आया है.


यदि पवन वापसी नहीं कर पाए तो थलाइवाज के लिए यह बड़ा झटका होगा. थलाइवाज का डिफेंस अच्छा है और उन्हें डिफेंस के दम पर ही मैच खेलना पड़ेगा. युवा नरेंदर कंडोला के ऊपर रेडिंग को संभालने की जिम्मेदारी आ जाएगी जिन्होंने सीजन के पहले मैच में सुपर टेन लगाया था. नरेंदर ने इस लीग में वही इकलौता मैच खेला है.


हरियाणा की बात करें तो टीम काफी बैलेंस है और वे मुकाबले में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे. हरियाणा के लिए डिफेंस में जयदीप सबसे अहम होंगे तो वहीं जोगिंदर नरवाल के अनुभव का फायदा भी टीम को मिलने वाला है. रेडिंग में मनजीत ने पिछले ही मैच में धमाका किया था और उनसे एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है. नितिन रावल ने पिछले मैच में अपनी टीम के लिए ऑलराउंड खेल दिखाया था और वह इस मैच में अहम साबित हो सकते हैं.


यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: जयदीप, सागर, जोगिंदर नरवाल, नितिन रावल, नरेंदर कंडोला (उप-कप्तान), मनजीत (कप्तान) और अजिंक्य पवार.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव


Pro Kabaddi League 2022: चौथे दिन के सभी मैचों के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल, जानें रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे?