Pro Kabaddi League 2022: आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव
Pro Kabaddi League 2022: आज पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा. दिन का दूसरा और आखिरी मुकाबला पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा.
PKL 9 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के पांचवें दिन भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले तीन दिन लगातार ट्रिपल पंगा देखने के बाद फैंस को लगातार दूसरे दो मैच देखने को मिलेंगे. आज होने वाले मैचों में पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा. दिन का दूसरा और आखिरी मुकाबला पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा. आज खेलने के लिए उतरने वाली चार में से तीन टीमों को अब तक जीत नहीं मिली है.
पहले मैच में देखने लायक बात होगी कि क्या पवन सहरावत की वापसी होगी अथवा नहीं. सीजन के पहले मैच में ही पवन को चोट लगी थी और 10 मिनट के बाद ही उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था. यदि पवन वापसी नहीं कर पाए तो थलाइवाज के लिए यह बड़ा झटका होगा. थलाइवाज का डिफेंस अच्छा है और उन्हें डिफेंस के दम पर ही मैच खेलना पड़ेगा. युवा रेडर नरेंदर कंडोला ने पहले मैच में सुपर टेन लगाया था और यदि पवन बाहर होते हैं तो उनसे उम्मीदें बढ़ेंगी.
दूसरे मैच में टाइटंस की टीम हार का सिलसिला खत्म करने की उम्मीदों के साथ उतरेगी. इस सीजन की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही टाइटंस को अब तक खेले दोनों मैचों में हार मिली है. टाइटंस के सामने पटना की टीम होगी जिसे दो मैचों में एक हार और टाई मिला है. पटना के खिलाड़ी फॉर्म में हैं और वे टाइटंस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.
कहां देख सकते हैं मुकाबले?
यह भी पढ़ें: