Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Giants: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 19वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जॉयंट्स को 25-18 से हरा दिया है. यह जयपुर की लगातार तीसरी जीत है तो वहीं गुजरात को दूसरी हार मिली है. इस जीत के साथ ही जयपुर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है.


मुकाबले की शुरुआत काफी तेजी के साथ हुई थी जिसमें दोनों टीमों ने लगातार प्वाइंट्स हासिल किए थे. पहली दस रेड में लगातार प्वाइंट आए थे, लेकिन इसके बाद मुकाबला काफी स्लो हो गया था. हाफ टाइम तक जयपुर 12-9 से आगे थी. अब तक लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले जयपुर के अर्जुन देशवाल और गुजरात के एचएस राकेश बुरी तरह फ्लॉप रहे. दोनों रेडर्स को केवल दो-दो प्वाइंट्स ही मिले थे. हालांकि, गुजरात के लिए अच्छी बात रही कि राहुल चौधरी ने अपनी लय बरकरार रखी और पांच रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए. 


दूसरे हाफ का पहला 10 मिनट भी काफी धीमा रहा जिसमें गुजरात ने तीन और जयपुर ने पांच प्वाइंट्स हासिल किए. गुजरात की रेडिंग दूसरे हाफ में भी लय नहीं पकड़ पा रही थी तो वहीं जयपुर ने डिफेंस में भी प्वाइंट्स लेने शुरु कर दिए थे. नौवें मिनट में सब्सीच्यूट के तौर पर आए प्रतीक दहिया ने डू ऑर डाई में दो प्वाइंट्स की रेड करके गुजरात को थोड़ी राहत दिलाई. अगली रेड में जयपुर के रेडर की गलती पर प्रतीक को एक और रेड प्वाइंट मिल गया था. जयपुर के लिए भवानी राजपूत ने अंतिम समय में आकर पांच रेड प्वाइंट्स लिए थे.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तमिल थलाइवाज के कोच ने दी ये जानकारी


Pro Kabaddi League 2022: लीग के दूसरे हाफ का शेड्यूल हुआ घोषित, 17 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल