Haryana Steelers vs Jaipur Pink Panthers: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 17वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को के बड़े अंतर से हराया है. यह जयपुर की लगातार दूसरी जीत है तो वहीं हरियाणा को लगातार दो जीत के बाद मिली यह पहली हार है. हरियाणा की टीम मुकाबले में अधिकतर समय पीछे ही रही और उनके रेडर्स कुछ खास नहीं कर सके.  


पहले नौ मिनट में जयपुर ने छह प्वाइंट की बढ़त ली थी और हरियाणा के पास इकलौता खिलाड़ी बचा था. मीतू रेड करने गए और जयपुर का एक खिलाड़ी सेल्फ आउट हुआ. इस रेड में मीतू ने बोनस प्वाइंट भी लिया था. अगली रेड में अर्जुन देशवाल को सुपर टैकल करके हरियाणा ने शानदार वापसी की. हालांकि, 15वें मिनट में हरियाणा की टीम ऑल आउट हुई और जयपुर ने सात प्वाइंट की बढ़त हासिल कर ली. हाफ टाइम होने तक जयपुर के पास आठ प्वाइंट की बढ़त थी. पहले हाफ में अर्जुन देशवाल ने आठ रेड प्वाइंट्स ले लिए थे. सुनील कुमार ने डिफेंस में दमदार प्रदर्शन करते हुए चार टैकल प्वाइंट्स लिए थे. 


दूसरे हाफ में भी हरियाणा का खेल वैसा ही रहा और आठ मिनट के अंदर ही वे दोबारा ऑल आउट हो गए. इस ऑल आउट के साथ जयपुर ने लगातार अपनी बढ़त को बनाए रखा था. हरियाणा ने वापसी की कोशिश की, लेकिन तीसरी बार ऑल आउट होने के बाद मैच उनके हाथ से निकल गया. अर्जुन ने कुल 14 प्वाइंट्स हासिल किए तो वहीं सुनील ने डिफेंस में आठ प्वाइंट्स अपने नाम कर लिए. राहुल चौधरी ने भी सात प्वाइंट्स लिए. हरियाणा की तरफ से मीतू ने अकेले संघर्ष किया और 16 प्वाइंट्स लिए.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तमिल थलाइवाज के कोच ने दी ये जानकारी


PKL 9: पवन सहरावत की गैरमौजूदगी में तमिल थलाइवाज की लगातार दूसरी हार, युवा रेडर के 15 प्वाइंट रहे नाकाफी