Jaipur Pink Panthers vs Gujarat Giants Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में आज रात जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जॉयंट्स का मुकाबला होगा. बीती रात दोनों टीमों ने जीत दर्ज की थी. जयपुर के लिए अच्छी बात है कि राहुल चौधरी ने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं. गुजरात को सीजन की पहली जीत मिली है और वे इस मोमेंटम को बनाए रखने की कोशिश करेंगे. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इस मैच की बेस्ट ड्रीम टीम.


गुजरात के लिए रेडर एचएस राकेश सबसे अहम होंगे जो लगातार तीन सुपर 10 लगा चुके हैं. राकेश फिलहाल सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स लेने वाले खिलाड़ी हैं. रिंकू नरवाल को पिछले मुकाबले में चोट लगी थी और उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया था. हालांकि, थोड़ी ही देर बाद वह वापस लौट आए थे. यदि वह मुकाबले के लिए फिट नहीं हुए तो सौरव गुलिया की जिम्मेदारी बढ़ेगी.


जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल का करिश्माई प्रदर्शन लगातार जारी है. इस मुकाबले में भी उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी. इसके अलावा टीम के कप्तान सुनील कुमार ने भी पिछले मुकाबले में आठ रेड प्वाइंट्स लेकर अपना दम दिखाया था. राहुल चौधरी ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और यदि वह पूरी तरह लय पकड़ लेंगे तो जयपुर को काफी फायदा मिलेगा.


यह हो सकती है मुकाबले की बेस्ट ड्रीम टीम: साहुल कुमार, सुनील कुमार, सौरव गुलिया, वी अजीत कुमार, अर्जुन देशवाल(उप-कप्तान), एचएस राकेश (कप्तान) और राहुल चौधरी.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: नवीन कुमार बनाम सिद्धार्थ देसाई मुकाबले समेत आज होंगे कुल तीन मैच, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव


PKL 9: गुजरात जॉयंट्स को मिली सीजन की पहली जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे