PKL 9: सीजन के पहले दो मैच मिस करने के बाद पटना के खिलाड़ी ने तीसरे मैच से पहले भरी हुंकार, पिछले सीजन ढाया था कहर
Pro Kabaddi League 2022 में दो मुकाबले खेलने के बावजूद पहली जीत के इंतजार में है पटना पाइरेट्स.
Mohammad Reza Shadlu: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 को शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं और अब तक कुल 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पिछले सीजन उपविजेता रहने वाली पटना पाइरेट्स की टीम नौवें सीजन में अब तक दो मैच खेल चुकी है जिसमें से एक में उन्हें हार और दूसरे में टाई मिला है. पिछले सीजन पटना के लिए मोहम्मद रेजा साद्लू ने अद्भुत प्रदर्शन किया था और सीजन के सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स लेने वाले खिलाड़ी रहे थे. पटना ने इस सीजन की नीलामी से पहले साद्लू को रिटेन किया था.
साद्लू अगस्त के अंत में ही भारत पहुंच गए थे. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने अब तक पटना द्वारा खेले गए पहले दो मैचों में हिस्सा नहीं लिया था. आज रात को पटना अपना तीसरा मैच खेलने के लिए मैट पर उतरेगी और इससे पहले पटना के फैंस के मन में यह सवाल घूम रहा है कि क्या आज साद्लू खेलेंगे. इस बात का जवाब फैंस को मिल गया है.
साद्लू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा, "मैं कल के मुकाबले के लिए उपलब्ध रहूंगा और हम पटना की टीम की ताकत दिखाएंगे."
ईरानी ऑलराउंडर साद्लू ने पिछले सीजन ही अपना पीकेएल डेब्यू किया था और पहले ही सीजन में उन्होंने धमाल मचा दिया था. लेफ्ट कॉर्नर पर खेलते हुए साद्लू ने 24 मैचों में 89 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए थे. इसके अलावा उन्होंने पांच रेड प्वाइंट भी हासिल किए थे. साद्लू को एक बेहतरीन डिफेंडर के रूप में देखा गया था और वह अपने खेल को लेकर काफी आक्रामक भी दिखाई दिए थे.
यह भी पढ़ें: