Pro Kabaddi League 2022: पटना पाइरेट्स बनाम तेलुगू टाइटंस मुकाबले में ये हो सकती है परफेक्ट ड्रीम-11, इस खिलाड़ी को बनाएं कप्तान
Pro Kabaddi League 2022 में पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी दिग्गजों से भरी तेलुगु टाइटंस.
Patna Pirates vs Telugu Titans Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 13वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स और तेलुगु टाइटंस की भिड़ंत होगी. पटना ने इस सीजन एक मैच टाई खेला है और एक में उन्हें हार मिली है. टाइटंस की टीम हार का सिलसिला खत्म करने की उम्मीदों के साथ उतरेगी. इस सीजन की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही टाइटंस को अब तक खेले दोनों मैचों में हार मिली है. टाइटंस के स्टार खिलाड़ियों ने लगातार निराश किया है. आइए जानते हैं इस मैच में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम.
पटना के लिए रोहित गुलिया और सचिन तनवर फॉर्म में हैं. रोहित ने सुपर टेन लगाया था तो वहीं सचिन ने दो टैकल और आठ रेड प्वाइंट्स लिए थे, लेकिन टीम को जिता नहीं सके थे. डिफेंस में सुनील दो मैचों में पांच टैकल प्वाइंट्स के साथ अपनी फॉर्म दिखा चुके हैं. टीम के कप्तान और सीनियर डिफेंडर नीरज कुमार अब तक फेल रहे हैं और उनकी वापसी की उम्मीदें टीम को रहेंगी. मोहम्मद रेजा साद्लू पहले दो मैच मिस करने के बाद नौवें सीजन में पहली बार उतरने के लिए तैयार हैं. उनकी वापसी पटना के लिए बड़ा बूस्ट होगी.
टाइटंस के लिए इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है. रविंदर पहल, सुरजीत सिंह और सिद्धार्थ देसाई जैसे बड़े खिलाड़ी लगातार फेल हो रहे हैं. डिफेंस में विशाल भारद्वाज ने ठीक प्रदर्शन किया है और उनसे काफी उम्मीदें रहेंगी. सुरजीत सिंह और रविंदर की वापसी की उम्मीद रहेगी. रेडिंग में युवा विनय और रजनीश ने अब तक मोर्चा संभाला है और अच्छा काम किया है।
ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: सुनील, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, रोहित गुलिया, मोहम्मद रेजा साद्लू (उप-कप्तान), सचिन तनवर (कप्तान) और रजनीश.
यह भी पढ़ें:
Pro Kabaddi League 2022: आज खेले जाएंगे दो मुकाबले, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव