PKL 9 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 21 मुकाबले हो चुके हैं. आज रात को कुल तीन मुकाबले खेले गए थे. पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जॉयंट्स को हराकर सीजन की तीसरी जीत हासिल की थी. दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने तेलुगू टाइटंस को अपनी आंधी में उड़ा दिया और लगातार इस सीजन की चौथी जीत हासिल की है. दिन का आखिरी मुकाबला भी हाई-स्कोरिंग रहा. बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ 28 प्वाइंट्स के अंतर से बड़ी जीत हासिल की है. आइए जानते हैं अब कैसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल.


Pro Kabaddi League 2022 Points Table:


लगातार चार मैच जीतने वाली दिल्ली 20 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर मौजूद है. जयपुर ने तीन मैच जीते हैं और 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. बंगाल के खाते में भी तीन जीत आई है, लेकिन उनके पास 15 प्वाइंट्स हैं और वे तीसरे स्थान पर हैं. हरियाणा स्टीलर्स चौथे, यू मुंबा पांचवें और बेंगलुरु बुल्स छठे स्थान पर हैं.


Pro Kabaddi League 2022 Stats:




दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार चार मैचों में 53 रेड प्वाइंट्स के साथ सीजन के सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स लेने वाले रेडर हैं. नवीन इस सीजन 50 रेड प्वाइंट पूरे करने वाले इकलौते रेडर हैं. उन्होंने सबसे अधिक चार सुपर 10 भी लगाए हैं. डिफेंडर्स में गिरीश एर्नाक चार मैचों में 17 टैकल प्वाइंट्स के साथ सबसे अधिक टैकल प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी बने हैं. कृष्ण कुमार ढुल 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं.



यह भी पढ़ें:


PKL 9: जयपुर पिंक पैंथर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात जॉयंट्स को चटाई धूल; राहुल चौधरी ने किया दमदार प्रदर्शन


PKL 9: पटना पाइरेट्स को हराकर बंगाल वॉरियर्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, मनिंदर सिंह का एक और सुपर 10