PKL 9 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सीजन का पांचवा दिन समाप्त हो चुका है. आज के दिन में कुल दो मुकाबले खेले गए थे. पहला मुकाबला हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया था जिसमें हरियाणा ने जीत हासिल की. हरियाणा और थलाइवाज के बीच हुआ मैच पूरी तरह से डिफेंडर्स के दबदबे वाला मैच रहा था जिसमें रेडर्स कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को हराते हुए सीजन की पहली जीत हासिल की है. आइए जानते हैं पांचवें दिन के बाद प्वाइंट्स टेबल में क्या हलचल हुई है.


Pro Kabaddi League 2022 Points Table:


लगातार दूसरा मुकाबला जीतने के बाद हरियाणा की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है. फिलहाल दबंग दिल्ली, हरियाणा और बेंगलुरु बुल्स तीनों ने ही दो मुकाबले जीते हैं, लेकिन बेहतर स्कोर डिफरेंस के आधार पर टीमों को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला है. टाइटंस की टीम ने पहली जीत हासिल करते ही टॉप सिक्स में अपनी जगह बना ली है और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. लगातार दूसरी हार झेलने वाली पटना की टीम 11वें स्थान पर तो वहीं थलाइवास 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं.


Pro Kabaddi League 2022 Stats:




चौथे दिन सबसे अधिक रेड प्वाइंट लेने वाला खिलाड़ी बनने वाले नवीन कुमार ने अपनी जगह कायम रखी है. 28 रेड प्वाइंट्स के साथ नवीन अभी पहले स्थान पर बने हुए हैं. अर्जुन देशवाल और मनजीत दोनों के पास 25-25 रेड प्वाइंट हैं और ये क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. पटना के डिफेंडर सुनील तीन मैचों में नौ टैकल प्वाइंट्स के साथ तीसरे सर्वाधिक टैकल प्वाइंट्स वाले डिफेंडर बने हैं. कृष्ण कुमार ढुल दो मैचों में 11 टैकल प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं.

 

यह भी पढ़ें: