PKL 9: फजल अत्राचली की वापसी पर गुजरात जॉयंट्स से भिड़ेगी पुनेरी पलटन, जानें मैच की बेस्ट ड्रीम 11
Pro Kabaddi League 2022 के पहले दो मैच मिस करने के बाद आज मैट पर उतरेंगे फजल अत्राचली. नबीबख्श भी खेलेंगे पहला मुकाबला.
Gujarat Giants vs Puneri Paltan Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 18वें मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स का सामना पुनेरी पलटन से होगा. दोनों टीमों को अब तक जीत नहीं मिली है. दोनों टीमों ने अब तक एक टाई और एक हार खेला है. पलटन इस मैच में काफी मजबूती के साथ उतरेगी क्योंकि उनके दो ईरानी स्टार खिलाड़ी वापसी करेंगे. फजल अत्राचली और मोहम्मद नबीबख्श की वापसी हो गई है और उनका इस मैच में खेलना तय है. आइए जानते हैं इस मैच में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है बेस्ट ड्रीम इलेवन.
गुजरात के कप्तान चंद्रन रंजीत अब तक नहीं चले हैं. युवा रेडर एचएस राकेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस मुकाबले में भी टीम के बेस्ट रेडर होंगे. डिफेंस में रिंकू नरवाल पर निगाहें रहेंगी. राकेश और रिंकू ने अब तक गुजरात के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, पहली जीत हासिल करने के लिए अन्य खिलाड़ियों को भी सहयोग देना होगा.
पुनेरी के लिए असलम इनामदार और मोहित गोयत ने रेडिंग में शानदार काम किया है. भले ही टीम जीत हासिल नहीं कर पाई है, लेकिन इन युवा रेडर्स ने लगातार अच्छा काम किया है. फजल अत्राचली और मोहम्मद नबीबख्श की वापसी टीम को और मजबूती देगी. अत्राचली लीग के दूसरे सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स लेने वाले डिफेंडर हैं और उनकी वापसी से डिफेंस निश्चित रूप से मजबूत होगी. नबीबख्श के आने से टीम का रेडिंग विभाग मजबूत होगा.
यह हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: फजल अत्राचली, रिंकू नरवाल, संकेत सावंत, मोहम्मद नबीबख्श, मोहित गोयत, एचएस राकेश और असमल इनामदार.
यह भी पढ़ें:
PKL 9: हरियाणा स्टीलर्स के विजयरथ को रोकने उतरेगी जयपुर पिंक पैंथर्स, जानें मैच की बेस्ट ड्रीम 11
PKL 9: पवन सहरावत के बिना यू मुंबा के खिलाफ उतरेगी तमिल थलाइवाज, जानें मैच की बेस्ट ड्रीम 11