Pawan Sehrawat Injury Update: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में अब तक की सबसे बड़ी खबर पवन सहरावत की चोट है. तमिल थलाइवाज के लिए सीजन का पहला मुकाबला खेलते समय पवन को चोट लग गई थी और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था. बीती रात थलाइवाज ने सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जिसमें पवन नहीं दिखाई दिए. मैच समाप्त होने के बाद टीम के हेड कोच उदय कुमार ने पवन को लेकर अपडेट दिया है.


उन्होंने कहा, "पवन केवल हमारे ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं. आगे एशियन गेम्स होने वाले हैं जिसमें भारतीय टीम को पवन की जरूरत पड़ेगी और यही कारण है कि हम पवन को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. हम उन्हें रिकवरी के लिए पूरा टाइम देंगे और डॉक्टर की सलाह के बाद ही उनकी वापसी को लेकर कोई निर्णय लेंगे. पवन जैसे ही फिट होते हैं आप उन्हें वापस मैट पर देखेंगे."


तमिल थलाइवाज ने सीजन के दूसरे मैच से पहले पवन को लेकर एक अपडेट दिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पवन की फोटो शेयर करते हुए उनकी चोट को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया था.


थलाइवाज ने अपने अपडेट में लिखा था, "फिलहाल हम उनकी चोट को करीब से देख रहे हैं और जैसे ही हमें डॉक्टर्स की तरफ से फाइनल कंफर्मेशन मिलती है तुरंत ही हम आपके साथ उसे साझा करेंगे. भले ही हाईफ्लायर फिलहाल चोट के कारण मैदान से बाहर हैं, लेकिन वह जल्द ही वापसी करने का जज्बा रखते हैं."


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: सीजन के पहले मैच के दौरान ही चोटिल हुए पवन सहरावत, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर


Pro Kabaddi League 2022: छठे दिन आमने-सामने होंगे प्रदीप नरवाल और नवीन कुमार, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव मैच