PKL 9: पवन सहरावत के बिना यू मुंबा के खिलाफ उतरेगी तमिल थलाइवाज, जानें मैच की बेस्ट ड्रीम 11
PKL 9 में पहली जीत की तलाश कर रही है तमिल थलाइवाज. पवन सहरावत चोट के कारण चल रहे हैं बाहर.
Tamil Thalaivas vs U Mumba Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 एक दिन के ब्रेक के बाद लौट रहा है. आज रात दर्शकों को ट्रिपल पंगा देखने का मौका मिलेगा. पहले मुकाबले में तमिल थलाइवाज और यू मुंबा की भिड़ंत होगी. थलाइवाज ने अपना पिछला मुकाबला गंवाया था तो वहीं मुंबा ने जीत हासिल की थी. थलाइवाज अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है इसकी बेस्ट ड्रीम इलेवन.
थलाइवाज को एक बार फिर से पवन सहरावत की कमी खलने वाली है. पवन चोट के कारण बाहर हैं और फिलहाल उनकी वापसी पर कोई अपडेट नहीं आया है. पवन की गैरमौजूदगी में डेब्यू सीजन खेल रहे नरेन्दर कंडोला पर अधिक जिम्मेदारी रहने वाली है. डिफेंस में सागर से उम्मीदें रहेंगी जिन्होंने पिछले मैच में हाई फाइव लगाया था. अजिंक्या पवार को भी अपने अनुभव का फायदा टीम को देना होगा.
मुंबा के लिए गुमान सिंह की फॉर्म चिंता का विषय है. इस सीजन के चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी रहने वाले गुमान अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. गुमान को फ्रंट रेडर के तौर मौका दिया जा रहा है और उन्हें इसका लाभ टीम को देना ही होगा. टीम का डिफेंस पिछले मैच में अच्छा चला था. कप्तान सुरेन्दर सिंह इस सीजन बदले हुए नजर आ रहे हैं. रिंकू और नए डिफेंडर किरन मगर ने भी पिछले मैच में अच्छा काम किया था. मुंबा इन्हीं खिलाड़ियों पर फिर भरोसा करेगी.
ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: सागर, सुरेन्दर सिंह, रिंकू, हिमांशू, नरेन्दर कंडोला, गुमान सिंह और अजिंक्या पवार
यह भी पढ़ें:
PKL 9: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तमिल थलाइवाज के कोच ने दी ये जानकारी