Patna Pirates vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में तेलुगु टाइटंस को पहली जीत मिल गई है. टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 30-21 से हराया है. पहले दो मुकाबले लगातार हारने के बाद टाइटंस को पहली जीत मिली है तो वहीं पटना के लिए यह लगातार दूसरी हार है. टाइटंस ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इस मैच में अपने कप्तान रविंदर पहल को ही टीम से बाहर कर दिया था और सुरजीत सिंह को कप्तानी सौंपी गई थी.


टाइटंस ने मुकाबले की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और शुरुआत से ही कंट्रोल में दिख रहे थे. पटना ने भी संभलकर खेला और टाइटंस को अधिक बढ़त लेने का मौका नहीं दिया. हालांकि, 17वें मिनट में मोनू गोयत ने एक ही रेड में पटना को ऑल आउट किया और टाइटंस को आठ प्वाइंट की बढ़त दिला दी. हाफ टाइम होने तक टाइटंस ने अपने आठ प्वाइंट की बढ़त को बरकरार रखा था. मोनू ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और 10 रेड में आठ प्वाइंट ले आए थे. सिद्धार्थ देसाई भी पहली बार रंग में दिखाई दिए और उन्होंने भी पहले हाफ में छह रेड प्वाइंट ले लिए थे. पटना के लिए सचिन तनवर और रोहित गुलिया ने चार-चार रेड प्वाइंट्स हासिल किए थे.


दूसरे हाफ काफी ज्यादा धीमा रहा जिसमें टाइटंस ने थर्ड रेड पर खेलने का फैसला लिया था. इस हाफ के पहले 12 मिनट में दोनों टीमों ने मिलाकर केवल नौ प्वाइंट बनाए थे. टाइटंस ने दूसरे हाफ में कभी भी प्वाइंट लेने की दिलचस्पी नहीं दिखाई और वे केवल अपनी बढ़त को बरकरार रखने पर ध्यान दे रहे थे. दूसरी ओर पटना लगातार कोशिश करने के बावजूद टाइटंस के करीब नहीं जा पा रही थी.


मोनू गोयत टाइटंस के लिए स्टार रहे जिन्होंने नौ रेड और एक टैकल प्वाइंट अपने नाम किया. सिद्धार्थ देसाई ने पहले हाफ में छह प्वाइंट लिए थे, लेकिन दूसरे हाफ में केवल एक ही प्वाइंट ले सके.


यह भी पढ़ें:


 Pro Kabaddi League 2022: लीग के दूसरे हाफ का शेड्यूल हुआ घोषित, 17 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल


PKL 9: हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच हुआ लो-स्कोरिंग थ्रिलर, हरियाणा की लगातार दूसरी जीत