U Mumba vs UP Yoddhas: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 10वें मुकाबले में यू मुंबा ने यूपी योद्धा को हराते हुए सीजन की पहली जीत हासिल की है. मुंबा ने डिफेंडर्स के दम पर मैच को 30-23 से अपने नाम किया है. यूपी के रेडर्स को मुंबा की डिफेंस ने कोई मौका नहीं दिया. यूपी की टीम में मौजूद लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल ने काफी निराश किया और केवल पांच ही प्वाइंट हासिल कर सके. इस हार के बावजूद यूपी को एक प्वाइंट मिला है.
मुकाबले की शुरुआत काफी धीमी रही और दोनों टीमों ने संभलकर खेलने का फैसला लिया था. मुंबा की डिफेंस ने थोड़ी देर बाद अपना जोर दिखाना शुरु किया और यूपी को दबाव में लाने लगे. पहला हाफ समाप्त होने तक मुंबा के पास पांच प्वाइंट की बढ़त थी. डिफेंस में मुंबा ने आठ प्वाइंट्स हासिल किए थे जिसमें रिंकू ने सबसे अधिक तीन टैकल प्वाइंट्स लिए. रेडिंग में यूपी ने चार और मुंबा ने पांच प्वाइंट्स लिए थे.
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही यूपी ऑल आउट की कगार पर पहुंच गई थी. हालांकि, सुमित और आशू सिंह ने सुपर टैकल करके टीम के ऑल आउट को बचाया और फिर एक और सुपर टैकल करके यूपी ने संभलने की कोशिश की. मुंबा ने फिर से दबाव बनाया और अंततः हाफ के 10 मिनट समाप्त होते ही यूपी को ऑल आउट करके छह प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी. इसके बाद मुंबा की बढ़त लगातार बरकरार रही और यूपी की वापसी की उम्मीदें समाप्त हो गईं. मुंबा की तरफ से जय भगवान ने सबसे अधिक छह रेड प्वाइंट लिए.
यह भी पढ़ें: