Tamil Thalaivas vs U Mumba: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 16वें मैच में यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 39-32 से हरा दिया है. यह मुंबा की लगातार दूसरी जीत है तो वहीं थलाइवाज के लिए यह लगातार दूसरी हार है. थलाइवाज ने इस सीजन तीन मैच खेले हैं और अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर सके हैं.


पहले हाफ के आधे समय तक मुकाबला एकदम बराबरी पर चल रहा था जहां दोनों टीम के रेडर्स प्वाइंट ला रहे थे. पहले हाफ की समाप्ति होने तक थलाइवाज 16-15 से आगे थी. पहले हाफ के 15वें मिनट तक मुंबा अधिक प्वाइंट से पिछड़ती दिख रही थी, लेकिन जय भगवान ने सुपर रेड करके अपनी टीम को अधिक नहीं पिछड़ने दिया. नरेंदर कंडोला ने पहले हाफ में ही सुपर 10 लगाते हुए पवन सहरावत की कमी अधिक नहीं खलने दी. मुंबा के लिए गुमान सिंह ने सात प्वाइंट लेकर अच्छी लय दिखाई.


दूसरा हाफ शुरु होने के दो मिनट के अंदर ही थलाइवाज की टीम ऑल आउट हो गई और मुंबा के पास अच्छी बढ़त आ गई. अगले छह मिनट तक भी मुंबा का ही दबदबा देखने को मिला और उन्होंने थलाइवाज को दोबारा ऑल आउट करके नौ प्वाइंट की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी. अंतिम पांच मिनट का समय बचे होने तक भी मुंबा के पास आठ प्वाइंट्स की बढ़त मौजूद थी. थलाइवाज ने वापसी की भरपूर कोशिश की, लेकिन मुंबा ने उन्हें इसका मौका नहीं दिया. युवा नरेंदर कंडोला ने 15 रेड प्वाइंट्स लेकर अकेले थलाइवाज की रेडिंग को चलाया. मुंबा के लिए गुमान सिंह ने 12 और आशीष ने नौ रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए. जय भगवान ने भी सात रेड प्वाइंट्स लिए.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: इस सीजन सबसे अधिक दाम में बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, एक ने तो लीग में नहीं खेला है कोई मैच


PKL 9: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तमिल थलाइवाज के कोच ने दी ये जानकारी