प्रो कबड्डी फाइनल: लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने वाली दबंग दिल्ली के फाइनल तक के सफर पर एक नजर
लगातार 7 मुकाबलों तक अजेय रहने वाली दिल्ली को नवीन कुमार के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा और टीम अगले सात मुकाबलों में सिर्फ तीन जीत दर्ज कर पाई और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
प्रो कबड्डी लीग के शुरुआती पांच सीजन में एक एक जीत के लिए संघर्ष करने वाली दबंग दिल्ली लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच चुकी है. बेंगलुरु बुल्स को सेमीफाइनल में हारकर दिल्ली ने खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. जहां उसका सामना कुछ ही घंटों बार पटना पायरेट्स से होगा. ये मुकबाला बेंगलुरु के बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में रात 8:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं. चलिए उससे पहले दबंग दिल्ली केसी एक फाइनल तक के सफर पर एक नज़र डालते हैं.
दिल्ली ने की थी धमाकेदार शुरुआत
दबंग दिल्ली (Dabang Delhi KC) के इस सीजन की शुरुआत किसी सपने के सच होने जैसी हुई थी. दिल्ली ने शुरुआती 7 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की और उनके दो मैच टाई रहे. शुरुआती दौर में लगातार 7 मैचों तक अजेय रहने वाली इस सीजन में दिल्ली एकमात्र टीम है. उसके बाद दिल्ली के मुख्य रेडर नवीन कुमार (Naveen Kumar) चोटिल हो गए और टीम जीत की पटरी से उतर गई. अगले सात मुकाबलों में दिल्ली को सिर्फ तीन जीत मिली है और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. नवीन कुमार जब तक टीम के साथ रहे टीम सबसे मजबूत नजर आ रही थी और जैसे नवीन चोटिल हुए टीम रेडिंग विभाग के साथ डिफेंस में कमजोर दिखने लगी.
सीजन के बीच में पटरी से उतरी
हालांकि आखिरी मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के खिलाफ खूब गरजी दिल्ली और जीत के साथ अंक तालिका में फिर से टॉप पर पहुंच गई. इसके बाद दिल्ली को अगले चार में से एक मुकाबले में जीत मिली और दो माच टाई रहे, तो जयपुर पिंक पैंथर्स से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अपने अगले चार मुकाबलों में दिल्ली ने तमिल थलाइवाज, पटना पायरेट्स और तेलुगू टाइटंस को हराया, तो यूपी योद्धा से शिकस्त भी खाई. इस तरह दिल्ली 22 मुकाबलों में से 12 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने की वजह से सेमीफाइनल में पहुंची. इस नई दिल्ली ने सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल का सफर तय किया है.
पहली बार चैंपियन बनना चाहेगी दिल्ली
दबंग दिल्ली केसी में संदीप नरवाल (Sandeep Narwal), जोगिंदर नरवाल (Joginder Narwal), जीवा कुमार (Jeeva Kumar) और मंजीत छिल्लर (Manjeet Chhillar) जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं लेकिन नवीन कुमर वो खिलाड़ी हैं, जिनकी फॉर्म मैच का नतीजा तय तक सकती है. तो वहीं विजय मलिक और आशु मलिक भी बिना गलती के टीम को अंक दिलाने की कोशिश करेंगे. दबंग दिल्ली ने अब तक 23 में से 13 मुकाबले जीते हैं और लीग स्टेज में दोनों बार पटना को शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग फाइनल: पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच होने वाले फाइनल से पहले जानिए रोचक आंकड़ें