Pro Kabaddi League 2021-22, Patna Pirates Performance so far: तीन बार की प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) चैंपियन पटना पायरेट्स (Patna Pirates) की शुरुआत इस सीजन मिली जुली रही थी. हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के खिलाफ जीत के साथ आगाज करने वाली पायरेट्स को दूसरे मुकाबले में ही यूपी योद्धा ने उन्हें करीबी मुकाबले में एक अंक से हरा दिया था. टीम ने अगले मुकाबले में धमाकेदार वापसी की और डिफेंस का शानदार नाजारा पेश करते हुए पुनेरी पलटन को हरा दिया. इसके बाद पायरेट्स ने धमाकेदार फॉर्म जारी रखी और लगातार 5 मुकाबलों तक अजेय रही. टीम ने टॉप चार में जगह बनाई.


जीत के साथ पायरेट्स की शुरुआत


डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के बाद पटना ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को हराया और फिर तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) से मुकाबला टाई किया. पटना ने गुजरात और यू मुंबा (U Mumba) के खिलाफ जीत हासिल कर अपना दबदबा जारी रखा और दूसरे स्थान पर पहुंच गई. सीजन एक की चैंपियन ने पटना की जीत के सिलसिले को तोड़ दिया लेकिन बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को हराकर पटना फिर से जीत की पटरी पर लौटी. हालांकि इसके बाद प्रशांत राय (Prashanth Rai) की टीम लगातार जीत दर्ज करने में असफल रही. आखिरी पांच मुकाबलों में पटना को तीन जीत मिली है और दो हार का सामना करना पड़ा है.


पांच मुकाबलों तक अजेय रही पायरेट्स


प्रो कबड्डी सीजन 8 में अभी तक पटना पायरेट्स 14 मुकाबले खेल चुकी है और 9 जीत दर्ज कर वो तीसरे स्थान पर बनी हुई है. हालांकि इस सीजन अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) से सिर्फ तीन अंक पीछे है. देखा जाए तो पायरेट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनका स्कोर अंतर भी सबसे अधिक है. पटना के पास 53 अंकों का अंतर है, जबकी दूसरे स्थान पर बेंगलुरु बुल्स है, जिसके पास 29 अंकों का अंतर है. पटना इस फॉर्म को जारी रखा चौथी बार खिताब जीतना चाहेगी.


खिताब की प्रबल दावेदार है पटना


टीम के लिए प्लेऑफ्स की राह आसान है. मोनू गोयत (Monu Goyat), प्रशांत राय और सचिन तवर (Sachin Tanwar) की तीकड़ी उन टीमों में से एक है, जिसकी रडिंग विभाग ने लगातार अंक हासिल किए हैं. मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza), नीरज कुमार (Neeraj Kumar) और सुनील (Sunil) ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया है और बिना किसी दिग्गज डिफेंडर्स के इस तीकड़ी ने बहुत प्रभावित किया है. गुमान सिंह (Guman Singh) और शुभम सिंदे (Shubham Sinde) की लय पटना के लिए पॉवर बुस्टर का काम कर रही है. पायरेट्स इस सीजन इसी फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब रही तो वो इस बार फिर से खिताब अपने नाम कर सकती है.


Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर


Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र