PKL 9: इस सीजन सबसे अधिक दाम में बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, एक ने तो लीग में नहीं खेला है कोई मैच
Pro Kabaddi League 2022 के लिए अगस्त की शुरुआत में हुई थी नीलामी. दो दिन में बिके थे सैकड़ों खिलाड़ी.
PKL 9 Top 10 Highest Paid Players: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का नौवां सीजन शुरु हो चुका है. इस सीजन की नीलामी में टीमों ने खूब पैसे खर्च किए थे. कुल मिलाकर चार खिलाड़ी करोड़पति बने थे. टीमों ने खिलाड़ियों पर पैसा इसलिए पानी की तरह बहाया है क्योंकि वे नौवें सीजन की चैंपियन बनना चाहती हैं. कई टीमों को अब तक सफलता का स्वाद नहीं मिला है और इसी कारण से वे बेचैन हैं. आइए एक नजर डालते हैं इस सीजन के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों पर.
पवन सहरावत (2.26 करोड़ रूपये)
पवन सहरावत को तमिल थलाइवाज ने 2.26 करोड़ रूपये में खरीदा है. वह लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पवन ने पिछले तीन सीजन में लगातार बेस्ट रेडर का अवार्ड हासिल किया हैं.
विकास कंडोला (1.70 करोड़ रूपये)
पिछले सीजन तक हरियाणा स्टीलर्स की टीम का हिस्सा रहने वाले विकास कंडोला को बेंगलुरु बुल्स ने खरीदा है. विकास लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
फजल अत्राचली (1.38 करोड़ रूपये)
पुनेरी पलटन ने फजल अत्राचली को खरीदा है. लीग के दूसरे सबसे सफल डिफेंडर फजल सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं.
गुमान सिंह 1.25 करोड़ रूपये
पिछले सीजन ही पीकेएल डेब्यू करने वाले गुमान सिंह को यू मुंबा ने 1.25 करोड़ रूपये में खरीदा है.
सुनील कुमार (90 लाख रूपये)
लीग के दिग्गज डिफेंडर्स में से एक सुनील कुमार जयपुर पिंक पैंथर्स से जुड़े हैं. सुनील 200 से अधिक टैकल प्वाइंट्स ले चुके हैं.
प्रदीप नरवाल (90 लाख रूपये)
यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को रिलीज किया था. गुजरात जॉयंट्स ने उन्हें 90 लाख रूपये में खरीदा था, लेकिन यूपी ने राइट टू मैच के साथ प्रदीप को दोबारा खरीदा.
मोहम्मद नबीबख्श (87 लाख रूपये)
पुनेरी पलटन ने ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मब्द नबीबख्श को खरीदा है. नबीबख्श 43 मैचों में 230 प्वाइंट्स ले चुके हैं.
सचिन तनवर (81 लाख रूपये)
पटना पाइरेट्स ने सचिन तनवर को दोबारा खरीदा है. सचिन 86 मैचों में 605 रेड प्वाइंट लिए हैं.
मनजीत (80 लाख रूपये)
हरियाणा स्टीलर्स ने युवा खिलाड़ी मनजीत को खरीदा है. मनजीत ने 64 मैचों में 369 रेड प्वाइंट्स लिए हैं.
आमिरहोसैन बस्तामी (65.1 लाख रूपये)
हरियाणा स्टीलर्स ने ईरानी डिफेंडर आमिरहोसैन बस्तामी को खरीदा है. बस्तामी ने अभी लीग में कोई मैच नहीं खेला है.
यह भी पढ़ें: