Pro Kabaddi 2021: प्रो कबड्डी 2021 में कोरोना की वजह से बदले नियम, ऐसे ले सकेंगे ज्यादा पॉइंट्स
प्रो कबड्डी 2021 में कोरोना वायरस की वजह से नियम बदल गए हैं.
Pro Kabaddi 2021 Rules: प्रो कबड्डी लीग 2021 का आगाज 22 दिसंबर से हो जाएगा. इस बार लीग का पहला मैच बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच होगा. बेंगलुरु बुल्स पिछले सीजन की पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर रही थी. वहीं यू मुम्बा चौथे स्थान पर रही थी. कोरोना वायरस की वजह से इस सीजन के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. देखिए इस बार टीम और खिलाड़ियों के लिए क्या-क्या होंगे नियम...
टीम और खिलाड़ी -
प्रो कबड्डी लीग की हर टीम को कम से कम 10 खिलाड़ी रखने होंगे और अधिकतम 12 खिलाड़ियों की अनुमति होगी. इसके साथ-साथ हर टीम में कम से कम एक विदेशी खिलाड़ी का होना जरूरी है. टीमें मैच के दौरान अधिकतम 7 खिलाड़ियों को ही मैदान में उतार सकेंगी. इसके अतिरिक्त 5 खिलाड़ियों को सब्स्टिट्यूट के रूप में रख सकेंगी. इस बार कोरोना की वजह से सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों की संख्या बढ़ा दी गई है.
मैच का टाइम -
एक मैच 40 मिनट तक चलेगा और इसमें 20-20 मिनट के दो हाफ होंगे. दो हाफ के बीच में 5 मिनट का ब्रेक होगा. ब्रेक के बाद दोनों टीमें अपनी साइड को बदलेंगी और फिर खेल शुरू होगा.
टाइम आउट के लिए जरूरी होगी रैफरी की अनुमति -
मैच के दौरान दोनों टीमें 90 सेकेंड का ब्रेक ले सकती हैं. यह टाइम आउट कोई भी खिलाड़ी, कप्तान या कोच, रेफरी की अनुमति के बाद ले सकेगा. लेकिन टाइम आउट के दौरान दोनों ही टीमें मैदान से बाहर नहीं जा सकेंगी. अगर किसी टीम ने नियम तोड़ा तो विपक्षी टीम को बोनस पॉइंट दिया जाएगा.
पॉइंट सिस्टम -
टीमें जब अपने विपक्षी टीम के खिलाड़ी को आउट या पुल आउट करेंगी तो हर खिलाड़ी के आउट होने पर एक पॉइंट मिलेगा. इसके साथ-साथ ऑल आउट करने पर दो पॉइंट जोड़े जाएंगे. अगर रैडर को तीन या उससे कम डिफेंडर के साथ पकड़ लिया गया तो डिफेंडिंड टीम को बोनस पॉइंट दिया जाएगा. बोनस पॉइंट दो से ज्यादा नहीं हो सकते हैं.
सब्स्टिट्यूशन -
लीग की हर टीम के पास पांच खिलाड़ी सब्स्टिट्यूट के रूप में होंगे. टीम के कप्तान को सब्स्टिट्यूट लेने के लिए रेफरी से इजाजत मांगनी होगी.
मैच का नतीजा -
मैच का रिजल्ट दोनों टीमें के पॉइंट्स देखने के बाद घोषित किया जाएगा. जिस टीम के सबसे ज्यादा पॉइंट्स होंगे, वह विनर घोषित की जाएगी. इसके साथ-साथ सबसे ज्यादा पॉइंट लेने वाले खिलाड़ी को टॉप रेडर घोषित किया जाएगा.