Pro Kabaddi League Season 8, Haryana Steelers vs Tamil Thalaivas: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 102वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 37-29 से हरा दिया. इस जीत के साथ हरियाणा स्टीलर्स अकं तालिका में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है.
इस मुकाबले की शुरुआत में तमिल थालइवाज ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हरियाणा के नए स्टार खिलाड़ी आशीष ने मुकाबले में तीन सुपर रेड कर मैच को हरियाणा के पक्ष में झुका दिया. इस मुकाबले में आशीष ने 16 अंक हासिल किए, तो थलाइवाज के कप्तान मंजित सिंह ने 4 टैकल प्वाइटंस अर्जित किए, तो सागर ने तीन खिलाड़ियों को सफलतापूर्वक टैकल किया.
डिफेंस में थलाइवाज ने किया शानदार प्रदर्शन
तमिल थलाइवाज ने टॉस जीता और हरियाणा स्टीलर्स को पहल रेड करने के लिए आमंत्रित किया. विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने मैच की पहली रेड की और बिना अंक लेकर वापस अपने पाले में लौट गए. मंजित (Manjeet) ने सफल रेड के साथ थलाइवाज का खाता खोला और विकास ने मंजित को टच कर हरियाणा को पहला अंक दिलाया. इसके बाद विकास ने लगातार अंक हासिल किए और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने डिफेंस में दो अंक लेकर थालाइवाज की ऑलआउट तय कर दी.
पहले 10 मिनट में स्टीलर्स ने शानदार खेल दिखाया और 11-3 की बढ़त बना ली. रवि कुमार (Ravi Kumar) को आउट कर अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) ने पहला अंक हासिल की तो सागर राठी (Sagar Rathi) भी फॉर्म में लौट आए. थलाइवाज ने लगातार 6 अंक हासिल किए और स्कोर 13-9 कर दिया. डिफेंस में शुरुआत से शानदार प्रदर्शन करने वाली थलाइवाज ने पहले हाफ से पहले रेड में कमाल दिखाया और 20 मिनट के बाद स्टीलर्स की बढ़त को सिर्फ 3 अंकों पर सीमित कर दिया.
आशीष ने पलट दिया मैच का रुख
मंजित को आउट कर हरियाणा ने दूसरे हाफ की शुरुआत की और विकास खंडोला की गलती से तमिल को वापसी का मौका मिल गया. वापसी की ओर बढ़ रही थलाइवाज की गति पर आशीष कुमार (Ashsish Kumar) ने ब्रेक लगाया और सुपर रेड कर स्टीलर्स को 22-16 से आगे कर दिया. आशीष ने इस मल्टी रेड के साथ अपना सुपर 10 पूरा किया. विकास को सुपर टैकल कर सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) ने फिर से टीम को वापसी कराई. लेकिन आशीष ने पहले अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) को टैकल किया फिर रेड में सागर को आउट कर थलाइवाज को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया.
आशीष ने मैच में अपनी दूसरी सुपर रेड (Super Raid) कर थलाइवाज की हार तय कर दी. इसके बाद आशीष ने मैच में अपनी तीसरी सुपर रेड कर हरियाणा को जीत दिला दी. इस मुकाबले में उन्होंने सुपर 10 के साथ 3 टैकल भी किए. जबकि तमिल थलाइवाज की ओर से मंजित ने दो टैकल के साथ 10 प्वाइंट्स हासिल किए.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र