(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro Kabaddi: आज प्रो कबड्डी सीजन 8 के दो सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स होंगे आमने-सामने, थलाइवाज के सामने मैट पर उतरेगी स्टीलर्स
PKL-8: इस सीजन सबसे अधिक टाई मैच खेलने वाली तमिल थलाइवाज ने 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 में उन्हें जीत मिली है, तो पांच में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
Pro Kabaddi League Season 8, Haryana Steelers vs Tamil Thalaivas: मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 102वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) का सामना तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) से होगा. दोनों टीमों की डिफेंस में इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और यही वजह से है कि तमिल थलाइवाज के सुरजीत सिंह (Surjeet Singh), सागर राठी (Sagar Rathi) और हरियाणा स्टीलर्स के सुरेंदर नाडा और जयदीप का लगातार दबदबा देखने को मिला है.
हरियाणा स्टीलर्स ने 17 में से 8 मैच जीतकर प्लेऑफ्स की रेस में बनी हुई है, तो तमिल थलाइवाज ने 16 में से सिर्फ 5 मैच जीते हैं लेकिन छह टाई की वजह से वो अंत तालिका में 8वें स्थान पर है और बचे हुए 6 मुकाबलों अच्छा प्रदर्शन उन्हें प्लेऑफ्स में पहुंचा देगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
दो बेहतरीन डिफेंस वाली टीमें होंगी आमने-सामने
तमिल थलाइवाज को भले ही पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम अच्छी लय में नज़र आ रही है. मंजित (Manjeet) के साथ अजिंक्य पवार (Ajinkya Pawar) लय में लौट चुके हैं, तो डिफेंस में सुरजीत सिंह और सागर का तोड़ अभी भी रेडर्स ढूंढ रहे हैं. अजिंक्य पवार के साथ साहिल गुलिया (Sahil Gullia) ने शुरुआती सात खिलाड़ियों के साथ अच्छा फॉर्म दिखाया है. जयदीप (Jaideep) और सुरेंदर नाड़ा (Surender Nada) की डिफेंस को तोड़ने की जिम्मेदारी मंजित और अजिंक्य उठाएंगे, तो सुरजीत,सागर और साहिल के साथ अभिषेक और मोहित उनके रेडर्स को अंक लेने से रोकने की कोशिश करेंगे.
दूसरी ओर विकास खंडोला (Vikash Khandola) शानदार फॉर्म में है. सीजन के बेस्ट डिफेंडर्स में से एक जयदीप (Jaideep) भी अच्छी लय में है. मीतू महेदंर (Meetu Mahender) और रोहित गुलिया (Rohit Gullia) ने वापसी के संकेत दिए हैं और सुरेंदर नाड़ा (Surender Nada) के साथ जयदीप और मोहित मिलकर थलाइवाज के रेडर्स को धूल चटाने के इरादे से मैट पर उतरेंगे.
क्या कहते हैं आंकड़े
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दो मुकाबले थलाइवाज ने जीते हैं, तो हरियाणा ने सिर्फ एक बार बाज़ी मारी है. दोनों के बीच अबी तक तीन मुकाबले टाई हुए हैं. दोनों के बीच इस सीजन की पहली भिड़ंत में तमिल थलाइवाज ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की थी.
Pro Kabaddi League: सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दबंग दिल्ली केसी के अब तक के प्रदर्शन पर एक नज़र