एक्सप्लोरर
Advertisement
Pro kabaddi Dream 11 Tips: पटना पायरेट्स और यूपी योद्धा के बीच मुकाबले में ये खिलाड़ी मचा सकते हैं धूम, ड्रीम-11 चुनने से पहले पढ़ें ये खबर
Pro kabaddi Dream 11 Tips: प्रो कबड्डी लीग में आज (25 दिसंबर) पटना पायरेट्स का मुकाबला यूपी योद्धा से होगा.
Pro kabaddi Dream 11 Tips: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) Season-8 के दसवें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) की भिड़ंत यूपी योद्धा (UP Yoddha) से होगी. पटना पायरेट्स ने अपना पहला मैच हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ जीता था. ऐसे में पटना की टीम में फेरबदल की गुंजाइश कम है. वहीं, यूपी योद्धा को पहले मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स से करीबी हार का सामना करना पड़ा था. पिछले मैच में हार के बावजूद यूपी के कोच बिना किसी फेरबदल के अपनी टीम उतार सकते हैं. इसका बड़ा कारण यह है कि पहले मैच में टीम प्लेयर्स में बेहतर तालमेल दिखाई दिया था. ऐसे में शाम 7.30 बजे होने वाले इस मुकाबले में कौन-कौन से खिलाड़ी ड्रीम-11 में शामिल किए जा सकते हैं, यहां पढ़ें..
- मोनू गोयत (Monu Goyat): पटना पायरेट्स के इस रेडर को Dream-11 का कप्तान बनाया जा सकता है. पिछले मुकाबले में इन्होंने 15 रेड पॉइंट हासिल किए थे. मोनू ने कुल 16 रेड की थी. इनमें 9 रेड सफल हुई थी, जबकि 3 रेड में वे असफल हुए थे. 4 रेड खाली गईं थीं.
- प्रदीप नरवाल (Pardeep Narwal): यूपी योद्धा का यह खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाला खिलाड़ी है. पिछले मुकाबले में भी उन्होंने अपने खेल की झलक दिखाई थी. इन्हें Dream-11 का उप कप्तान बनाया जा सकता है.
- नितेश कुमार (Nitesh Kumar): यूपी योद्धा के कैप्टन नितिश ने पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 3 शानदार टैकल किए थे. वे टीम के डिफेंस को मजबूती देते हैं.
- सुनील (Sunil): पटना पायरेट्स के राइट कॉर्नर के इस डिफेंडर ने हरियाणा के खिलाफ 36वें मिनट में प्रो कबड्डी की मैट पर एंट्री ली थी. इन्होंने 3 टेकल पॉइंट्स हासिल कर जीत में खास भूमिका निभाई थी.
- शुभम कुमार (Shubham Kumar): यूपी योद्धा के इस लेफ्ट कवर प्लेयर ने पिछले मैच में 2 टेकल पॉइंट हासिल किए थे.
- साजिन सी (Sajin C) : पटना के इस डिफेंडर के हरियाणा के खिलाफ 4 में से 3 टेकल सफल रहे थे.
- सचिन (Sachin): पटना के इस रेडर ने अपनी टीम के लिए पिछले मुकाबले में 6 सफल रेड की थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
मूवी रिव्यू
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion