Pro Kabaddi League 2021-22, Bengaluru Bulls vs tamil Thalaivas: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांट व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के आठवें मुक़ाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) को 38-30 से हरा दिया. इस मैच में दोनों टीम की डिफेंस ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और कई बेहतरीन टैकल देखने को मिले. बेंगलुरु बुल्स की ओर से पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) ने 9 अंक हासिल किए, तो चंद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) ने 7 अंक अर्जित किए. तमिल थलाइवाज की ओर से भवानी राजपूत (Bhawani Rajput) ने 8 रेड प्वाइंट लिए, जो सागर 5, मनजीत (Manjeet) 4 और कप्तान सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) 3 अंक हासिल करने में सफल रहे.


बेंगलुरु बुल्स ने टॉस जीता और कोर्ट चुना. तमिल थाइवाज के प्रपंजन (Prapanjan) ने पहला रेड किया और वो अंक नहीं दिला पाए. इस मैच में दोनों टीमों की डिफेंस शानदार नज़र आ रही थी और एक-एक रेड प्वाइंट के लिए डिफेंडर्स (Defenders) ने रेडर्स को तरसा दिया. हालांकि बेंगलुरु बुल्स के पवन को रोकना थोड़ा मुश्किल था और उनके साथ भारत (Bharat) भी उनके कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे. तमिल थलाइवाज की ओर से भवानी राजपूत ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और डिफेंस में सागर कमाल कर रहे थे. पहले हाफ के बाद बेंगलुरु बुल्स 19-13 से आगे थी. इस हाफ में पवन सहरावत 700 रेड प्वाइंट के आकड़े को छूने में सफल रहे.


दूसरे हाफ की शुरुआत में तमिल थलाइवाज ने वापसी की और कुछ अंक जोड़े, लेकिन चौथे मिनट में बुल्स के शानदार डिफेंस तमिल थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया. 10 मिनट तक स्कोर 25-25 से बराबरी पर था. तमिल थलाइवाज के सभी खिलाड़ी अपना योगदान दे रहे थे, तो बेंगलुरु बुल्स की ओर से चंद्रन रणजीत फॉर्म में लौटे और रेड से टीम को अंक दिलाए. साथ में अमन, सोरभ और मयूर कदम (Mayur Kadam) लगातार विपक्षियों को टैकल कर तमिल थलाइवाज पर दबाव बनाए हुए थे. आखिरी 10 मिनट में बुल्स का दबदबा देखने को मिला और चंद्रन रणजीत ने सुपर रेड कर तमिल थलाइवाज को ऑलआउट किया और बुल्स को 5 अंकों की बढ़त दिला दी. आखिरी रेड में तमिल ने एक और अंक गवांया और मैच भी 38-30 से हार गए। इस जीते के साथ बेंगलुरु बुल्स ने सीजन की पहली जीत दर्ज की ली है.