(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bengaluru Bulls vs Telugu Titans: पवन सहरावत के सामने होंगे बाहुबली देसाई, Dream 11 Tips के साथ पढ़िए दोनों टीमों के आंकड़ें
Pro Kabaddi League 8: तेलुगू टाइटंस ने इस सीजन तीन में से एक भी मुकाबला नहीं जीता है, दूसरी ओर पवन सहरावत की तरह बेंगलुरु बुल्स शानदार फॉर्म में है और वो चार में से तीन मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है
Pro Kabaddi League 2021-22, Bengaluru Bulls vs Telugu Titans: शनिवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 26वें मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) का सामना तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) से होगा. इस मैच में कबड्डी के दो दिग्गज मैट पर एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे. इस सीजन बुल्स की फॉर्म शानदार रही है और उन्होंने चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की है, तो सिद्धार्थ बाहुबली देसाई (Siddharth Bahubali Desai) अपनी टीम को अभी तक एक भी जीत नहीं दिला पाए हैं. ये मुकाबला आज रात 8:30 बजे शुरु होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
बाहुबली की टीम को जीत का इंतजार
साल 2022 के दूसरे मुकाबले में तेलुगू टाइटंस अपना चौथा मैच खेलेने के लिए शानदार फॉर्म में चल रही बेंगलुरु बुल्स के सामने कोर्ट पर उतरेगी. सीजन का पहला मैच तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के खिलाफ टाई खेलने के बाद बाहुबली देसाई की टीम अपने दूसरे मैच में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) से एक अंक से हार गई. अपने तीसरे मैच में उन्हें हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) से सिर्फ 2 अंक से हार का सामना करना पड़ा. अभी तक तेलुगू के टाइटंस ने सभी टीमों के चुनौती दी है, उन्हें बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ आखिरी लम्हों में गेम को अपने नियंत्रण में रखना होगा. सिद्धार्थ देसाई के साथ अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) और राकेश गौड़ा (Rakesh Gawda) अच्छी फॉर्म में हैं और वो टीम को बुल्स के खिलाफ जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगाना चाहेंगे.
जीत का चौका लगाने उतरेंगे बेंगलुरु के बुल्स
पिछले मैच में पवन सहरवात (Pawan Sehrawat) की आंधी ने अकेले ही बेंगलुरु बुल्स को जीत दिला दी थी। पिछले मैच में उन्होंने जिस तरह हरियाणा स्टीलर्स को हराया था, वो इस मैच में बुलंद हौसलों के साथ मैट पर उतरेंगे। पवन सहरावत, चंद्रन रणजीत (Chandran Ranjeet) और जीबी मोरे (GB More) शानदार फॉर्म में हैं। इसके अलावा डिफेंस में महेंदर सिंह (Mahender Singh) के साथ सौरभ नंदन (Saurabh Nandan) ने बुल्स की दीवार को मजबूत करने का काम किया है। टीम के लिए अभी तक सब्सटिट्यूट के तौर पर खेल रहे डॉन्ग जियान (Dong Geon) और रोहित कुमार (Rohit Kumar) आखिरी लम्हों में अपने खेल की वजह से फंसे हुए मैच को निकालने का दम रखते हैं।
दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी के इतिहास में 17 मुक़ाबले खेले गए हैं, जिसमें से 11 मैच पवन सहरावत की टीम ने जीता है, जबकि बाहुबली देसाई की टीम सिर्फ तीन बार बुल्स को हरा सकी है. इन दोनों के बीच 3 मैच टाई भी रहे हैं. देखा जाए तो इस मैच में बेंगलुरु बुल्स का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है लेकिन सिद्धार्थ देसाई वो खिलाड़ी हैं, जो अपने दिन किसी भी टीम को अकेले हराने का दम रखते हैं.
ये हो सकते हैं आपकी Dream-11 टीम के बेस्ट 7 खिलाड़ी
- पवन सहरावत
- जीबी मोरे
- सिद्धार्थ देसाई
- अंकित बेनिवाल
- राकेश गौड़ा
- चंद्रन रणजीत
- महेंदर सिंह
साल 2021 में इन खिलाड़ियों ने किया धमाल, तो इस टीम के नाम रहा ये अनचाहा रिकॉर्ड