Pro Kabaddi League 2021-22: बुधवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के तीसरे और रात के आखिरी मुक़ाबले में बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा को 38-33 से हरा दिया. वॉरियर्स के लिए मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श ने सबसे अधिक 11 अंक हासिल किए, जबकि यूपी योद्धा की ओर से परदीप नरवाल ने 8 अंक हासिल किए, तो सुरेंदर गिल ने 5 प्वाइंट हासिल किए. दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में जोरदार टक्कर देखने को मिली. लेकिन दूसरे हाफ में यूपी योद्धा की डिफेंस कमजोर पड़ गई और रेडर्स के नाम पर सिर्फ परदीप नरवाल नज़र आ रहे थे. इस तरह दूसरे हाफ में बंगाल ने शानदार खेल दिखाया और मुक़ाबला अपने नाम कर लिया.


यूपी योद्धा के कप्तान के रेड के साथ मुक़ाबला शुरु हुआ और उन्हें पहले ही रेड में असफलता हाथ लगी. मनिंदर ने बंगाल वॉरियर्स के लिए रेड प्वाइंट लेकर मैच का पहला अंक हासिल किया. इसके बाद बंगाल के खिलाड़ी रेड पर रेड कर रहे थे, तो दूसरी ओर यूपी योद्धा की ओर से सिर्फ परदीप नरवाल अकेले रेड करने की जिम्मादारी उठाए हुए थे. पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 18-18 से बराबरी पर थीं. यूपी योद्धा ने 13 रेड प्वाइंट, 5 टैकल और 2 बार ऑलआउट कर चुकी थी, तो बंगाल ने 12 रेड, चार टैकल के अलावा दो बार यूपी को ऑल आउट किया था.


दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्स ने धीरे धीरे रफ्तार पकड़ी और यूपी के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली. मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, सुकेश हेगड़े और मनिंदर सिंह लगातार रेड कर टीम को अंक दिला रहे थे, तो दूसरी ओर परदीप नरवाल अकेले टीम को आगे लेकर बढ़ रहे थे. हालांकि नितेश कुमार डिफेंस में कुछ बेहतरीन टैकल के साथ परदीप का हौसला बढ़ा रहे थे. जब मुक़ाबले में आखिरी चार मिनट बचे थे, तब यूपी योद्धा 29 अंक पर थी और वो अभी भी बंगाल वॉरियर्स 8 अंक पीछे थी.


आखिरी के मिनटों में यूपी योद्धा पर दबाव बढ़ता जा रहा था, उन्हें मैच में वापसी के लिए प्रत्येक रेड में कम से कम दो अंक हासिल करने थे. बंगाल की रणनीति साफ दिख रही थी वो रेड में ज्यादा से ज्यादा टाइम निकालने की कोशिश कर रहे थे. मैच का आखिरी रेड यूपी योद्धा के सुरेंदर गिल को करने के लिए भेजा गया. उन्हें टैकल कर बगांल वॉरियर्स ने अपना स्कोर 38 कर लिया और इस तरह सीजन 8 में जीत के साथ आगाज किया. वॉरियर्स के लिए मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श ने सबसे अधिक अंक हासिल किया. उनके 11 प्वाइंट्स में 7 टच प्वाइंट, तीन टैकल और एक बोनस प्वाइंट था. यूपी योद्धा की ओर से परदीप नरवाल ने 8 अंक हासिल किए, तो सुरेंदर गिल ने 5 प्वाइंट हासिल किए.


ये भी पढ़ें - Marnus Labuschagne Journey: डेब्यू में शून्य पर हुए आउट फिर भी 20 टेस्ट में बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़, जानें कैसा रहा मार्नस लाबुशेन का सफर