Pro Kabaddi League 2021-22, Gujarat Giants vs Haryana Steelers: रविवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 28वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) का सामना हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) से होगा. इस सीजन हरियाणा की टीम ज्यादातर मुकाबलों में संघर्ष करती नज़र आई है. सीजन के पहले दोनों मैच हारने के बाद तीसरे मैच में स्टीलर्स को जीत जरूर मिली लेकिन अपना चौथा मैच हारकर वो इस समय अंत तालिका में 11वें स्थान पर पहुंच गई है.


दूसरी ओर जीत के साथ अपने सीजन का आगाज करने वाली गुजरात जायंट्स अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाई है. पिछले तीनों मुकाबलों में उन्हें जीत नहीं मिली जबकि आखिरी दो मैच बराबरी पर समाप्त हुए हैं. जायंट्स की टीम अंक तालिका में 12 अंकों क साथ 7वें स्थान पर है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


हरियाणा के स्टीलर्स हैं तैयार


इस सीजन हरियाणा स्टीलर्स उन टीमों में से एक है, जिनका डिफेंस (Defence) बेहतरीन रहा है. यही वजह है कि इस टीम के खिलाफ अभी तक कोई भी टीम एक मैच में 42 से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाई है. लेकिन टीम में एक अच्छे रेडर की कमी खल रही है. विकास खंडोला (Vikash Khandola) और रोहित गुलिया (Rohit Gullia) ही ऐसे दो रेडर हैं, जो टीम के लिए कुछ अंक जोड़ पाते हैं, हालांकि मीतू (Meetu Mahender) ने जिस तरह से तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) के खिलाफ प्रदर्शन किया था, उसे वो आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे. सुरेंदर नाडा (Surender Nada) और जयदीप (Jaideep) के साथ मोहित (Mohit Narwal) की डिफेंस स्टीलर्स की सबसे मजबूत कड़ी है. जायंटस् के रेडर को रोकने के लिए हरियाणा की ये तिकड़ी तैयार है लेकिन विकास खंडोला के अलावा भी रेड में किसी को इनका साथ देना होगा.


जायंट्स को रोकना आसान नहीं


अपने आखिरी दो मुकबालों को ड्रा करने वाली गुजरात जायंट्स के लिए अच्छी खबर ये है कि उनके खिलाड़ी इस सोच से मैट पर उतरेंगे कि उनकी टीम ने पिछले दोनों मैच नहीं गंवाए हैं. इस मैच में वो थोड़ी ज्यादा कोशिश कर जीत का स्वाद चखना चाहेंगे. टीम में राकेश नरवाल (Rakesh narwal) के साथ अजय कुमार (Ajay Kumar) और महेंद्र राजपूत (Mahender Rajput) अच्छी फॉर्म में है, वो टीम के स्कोर को लगातार चालए रखते हैं, डिफेंस में रविंदर पहल (Ravinder Pahal) को फॉर्म में लौटना होगा लेकिन गिरीश मारुती एर्नाक (Girish Maruti Ernak) और परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) ने कई बेहतरीन टैकल किए हैं. एर्नाक अभी तक 12 सफल टैकल कर लीग के सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स की सूची में बने हुए हैं. गुजरात को इस मैच में अपनी गलतियों से बचना होगा और आखिरी समय में मैच पर नियंत्रण रखना होगा.


क्या कहते हैं आंकड़ें


दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हरियाणा स्टीलर्स ने 5 मैच जीते हैं और जायंट्स को सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत मिली है. दोनों के बीच एक मैच बराबरी पर खत्म हुआ है. देखा जाए तो पलड़ा स्टीलर्स का भारी लग रहा है लेकिन दोनों टीमों की हालिया फॉर्म और इस सीजन टाई के सिलसिले को देखते हुए किसी एक टीम को फेवरेट नहीं कहा जा सकता है. जो टीम अच्छा खेलेगी उसे जीत मिलेगी.


जब बात ‘डू ऑर डाई’ रेड की आती है, तो ये टीम मैट पर मचाती है तहलका, 130 मुक़ाबलों में कर चुकी है 500 से अधिक सफल DO OR DIE रेड


यूं ही नहीं कोई शो-मेन बन जाता: Pro Kabaddi League के ‘रेड मशीन’ राहुल चौधरी ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं, लेकिन ये चीज उन्हें बनाती है सबसे अलग