Pro Kabaddi League 2021-22, Jaipur Pink Panthers vs Haryana Steelers: शनिवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांट व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 12वें मुक़ाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को एक करीबी मुक़ाबले में 40-38 से हरा दिया. पैंथर्स की ओर से अर्जुन देसवाल (Arjun Deswal) ने अपने करियर का सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 18 रेड प्वाइंट हासिल किए. जबकि विकास खंडोला (Vikash Khandola) ने 14 रेड प्वाइंट हासिल किया. पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) ने अपना सुपर 10 रेड पूरा किया.
स्टीलर्स के जयदीप (Jaideep) ने हाई-5 पूरा किया, तो रोहित गुलिया (Rohit Gulia) ने 7 और मीतू ने 4 अंक हासिल किए. ये जयपुर पिंक पैंथर्स की सीजन 8 में पहली जीत है, जबकि हरियाणा स्टीलर्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ पिंक पैंथर्स अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गई है.
जयपुर ने टॉस जीता और कोर्ट चुना, हरियाणा की ओर से मीतू (Meetu) ने पहला रेड किया और बोनस लेकर टीम का खाता खोल दिया. जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से दीपक निवास हुड्डा ने सुरेंदर नाडा (Surender nada) को आउट कर टीम का खाता खोला दिया. मुक़ाबला आगे बड़ा और हरियाणा की डिफेंस के साथ रेडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया. दूसरी ओर पिंक पैंथर्स एक एक अंक के लिए तरस रही थी. अर्जुल देसवाल को टैकल कर हरियाणा की डिफेंस ने पिंक पैंथर्स को ऑलआउट कर दिया और टीम को 10-4 से आगे कर दिया. विकास खंडोला के साथ मीतू, सुरेंदर नाडा और जयदीप ने पहले हाफ में हरियाणा के लिए अंक हासिल किया. दूसरी ओर अर्जुन देसवाल का शानदार फॉर्म जारी था और पहले हाफ के समाप्त होने के बाद टीम को लगभग बराबरी पर ला दिया. पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स 22-21 की मामूली बढ़त से आगे थी.
दूसरे हाफ की शुरुआत में अर्जुन देसवाल ने रेड कर टीम को बराबरी दिलाई. हरियाणा स्टीलर्स के जयदीप ने अपना हाई-5 पूरा किया, ये उनका लगातार दूसरा हाई-5 था. विकास कंडोला ने सफल रेड कर अपना सुपर 10 रेड पूरा किया. पिंक पैंथर्स की ओर से दीपक निवास हुड्डा और अर्जुन देसवाल टीम के लिए लगातार स्कोर कर रहे थे लेकिन किसी और खिलाड़ी से उन्हें साथ नहीं मिली रहा था. हालांकि बाद में शाउल कुमार (Shaul Kumar) ने कई शानदार डिफेंस किए और साथ में अमित (Amit) का भी एक बेहतरीन टैकल देखने को मिला, बदौलत इसके पिंक पैंथर्स ने बढ़त हासिल कर ली.
इसके बाद जयपूर की टीम ने कई शानदार टैकल किए और टीम को 7 अंकों से बढ़त दिला दी. आखिरी पांच मिनट का खेल बचा था और दीपक ने रेड कर टीम को और आगे कर दिया. सुरेंदर नाडा ने अर्जुन को टैकल कर हरियाणा को स्कोर के करीब पहुंचाने की कोशिश की. रोहित गुलिया ने सुपर रेड कर हरियाणा की वापसी के संकेत दिए लेकिन दीपक ने सफल रेड कर अपना सुपर 10 रेड पूरा किया और स्कोर को 40-36 कर दिया. इसके बाद विकास ने सफल रेड कर हार के अंतर को कम करने की कोशिश की और इस तरह जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 40-38 से हराकर सीजन 8 में पहली जीत दर्ज की.