Pro Kabaddi League 2021-22: जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेकरार फजल अत्राचली की यू मुंबा के सामने होगी पिंक पैंथर्स की चुनौती, इन रेडर्स पर होगी सबकी निगाहें
Pro Kabaddi League 2021-21: दीपक निवास हुड्डा की अगुवाई में खेल रही जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार वापसी की है और लगातार दो मैच जीतकर शीर्ष चार टीमों में बनी हुई है, दूसरी ओर मुंबा का संघर्ष जारी
Pro Kabaddi league Season 8, U Mumba vs Jaipur Pink Panthers: गुरुवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 21वें मुकाबले में यू मुंबा का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से होगा. पहला मैच हारने के बाद दीपक निवास हुड्डा की अगुवाई में खेल रही जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार वापसी की है और लगातार दो मैच जीतकर शीर्ष चार टीमों में बनी हुई है. दूसरी ओर यू मुंबा ने सीजन 8 के अपने पहले ही मैच में सीजन 6 की चैंपियन को एक तरफा मुकाबले में हराकर शानदार जीत हासिल की लेकिन उसके बाद से अपनी दूसरी जीत के लिए अभी तक इंतजार कर रही हैं.
यू मुंबा को अपनी डिफेंस को करना होगा मजबूत
प्रो कबड्डी लीग सीजन 2 की चैंपियन यू मुंबा की टीम को पिछले दो मैचों से जीत नहीं मिली है, उनका पिछला मुकाबला तमिल थलाइवाज के खिलाफ टाई पर खत्म हुआ था. देखा जाए तो टीम में किसी बड़े रेडर की कमी खल रही है, हालांकि डिफेंस में रिंकू नरवाल, मोहसेन मगसोउदलू और हरेंद्र कुमार ने टीम के लिए टैकल जरूर किए हैं, लेकिन कभी एकजूट हो कर नहीं कर पाए हैं. टीम के सबसे बड़े डिफेंडर और कप्तान फजल अत्राचली का फॉर्म में लौटना बहुत जरूरी है.
अर्जुन देशवाल और दीपक हुड्डा का शानदार फॉर्म जारी
दूसरी ओर जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पिछले दोनों मैच जीतकर काफी उत्साहित है. इस मैच में जीत के साथ वो अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेंगे, हालांकि ये काम इतना आसान नहीं होगा. अच्छी बात ये है कि टीम किसी एक रेडर या डिफेंडर पर निर्भर नहीं है. टीम के दो रेडर इस सीजन के टॉप 10 रेडर की सूची में शामिल हैं. अर्जुन देशवाल तीन मैचों में 32 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं, तो कप्तान दीपक निवास हुड्डा 20 रेड प्वाइंट जीत चुके हैं.
टीम की डिफेंस अभी तक शाउल कुमार और नितिन रावल पर निर्भर रही है. पिंक पैंथर्स को अपनी डिफेंस को और मजबूत करने की जरूरत है. देखा जाए तो ये मुक़ाबला मुंबा की डिफेंस बनाम जयपुर की रेड होने वाला है. मुंबा को मैच जीतने के लिए सबसे पहले अर्जुन देशवाल और दीपक हुड्डा का तोड़ ढूंढना होगा. दोनों टीमें अभी तक 17 बार आमने-सामने हुई हैं और 9 मैच मुंबा के नाम रहे हैं, तो 6 मैच पिंक पैंथर्स ने जीता है, दो मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ है.
इस रेडर को नहीं रोक पा रही है कोई भी टीम, लगा चुका है रेड प्वाइंट का अर्धशतक