Pro Kabaddi league 2021: कांटे की टक्कर में पुनेरी पलटन को टाइंटस के खिलाफ एक अंक से मिली सीजन की पहली जीत
PKL: पहले हाफ में पिछड़ रही तेलुगू टाइंटस को सिद्धार्थ ने वापसी कराई. उन्होंने एक ही रेड में 6 अंक लिए और फिर एक सुपर रेड किया. हाफ खत्म होने तक अपनी टीम को 6 अंकों से आगे कर दिया.
Pro Kabaddi League 2021-22, Telugu Titans vs Puneri Paltan: शनिवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांट व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें मुक़ाबले में पुनेरी पलटन ने तेलुगू टाइटंस को एक रोमांचक मुक़ाबले में 34-33 से हरा दिया. इस मैच में सिद्धार्थ देसाई ने 15 रेड प्वाइंट हासिल किए. इनके अलावा और कोई भी उनका साथ नहीं दे पाया. दूसरी ओर पुनेरी की ओर से अभिनेष नादराजन ने हाई-5 पूरा किया, तो मोहित गोयत ने 9 और असलम इमानदार ने 8 रेड प्वाइंट हासिल किए.
तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना और पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) के राहुल चौधरी (Rahul Chaudhary) ने पहला रेड किया. पुनेरी पलटन ने रोहित कुमार (Rohit Kumar) को टैकल कर अपना खाता खोल दिया. तेलुगू टाइटंस के सिद्धार्थ देसाई (Siddhartha Desai) ने अपने पहले रेड में अंक हासिल किया और टीम का खाता खोला. सिद्धार्थ ने लगातार तीन सफल रेड कर टीम को बढ़त दिला दी. पहले हाफ में दो मिनट बचे थे और तेलुगू के लिए सिद्धार्थ ने रेड किया, पुनेरी की पूरी डिफेंस उन्हें पकड़ने के लिए लॉबी में चली गई और तेलुगू को 6 तकनीकि अंक मिले, पलटन की अगली रेड में तेलुगू की डिफेंस ने टैकल कर पुनेरी को ऑल आउट कर दिया.
अगले रेड में सिद्धार्थ ने सुपर रेड कर टीम को 6 अंकों से आगे कर दिया. पहले हाफ के खत्म होने से कुछ मिनट पहले सिद्धार्थ की आंधी आई और हाफ टाइम तक टीम को 6 अंकों की बढ़त दिला दी. हाफ टाइम खत्म हुआ तो स्कोर 20-14 था. दूसरे हाफ की शुरुआत में पुनेरी ने अपनी रणनीति बदली और पंकज मोहिते (Pankaj Mohite) को रेड के लिए भेजा.
उन्होंने सफल रेड के साथ टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. दूसरे हाफ के 5 मिनट के खेल में जहां तेलुगू ने सिर्फ एक अंक लिया था, तो पुनेरी की पलटन ने 4 अंक हासिल किए थे. उसके बाद मोहित गोयत (Mohit Goyat) ने सुपर रेड (Super Raid) कर तेलुगू को ऑलआउट (All Out) कर दिया और टीम को 3 अंकों से बढ़त दिला दी. इस रेड में टीम को पांच अंक मिले. खेल आगे बढ़ा और तेलुगू का संघर्ष जारी रहा.
दूसरे हाफ में पुनेरी पलटन का वर्चस्व देखने को मिला और 9 मिनट के खेल में पुनेरी ने 11 अंक हासिल कर लिए, जबकि तेलुगू को सिर्फ 1 अंक मिले थे. सुद्धार्थ का सुपर रेड देखने को मिला और उन्होंने तीन खिलाड़ियों को आउट कर टीम को 25-25 की बराबरी पर ला दिया. अगली रेड में सिद्धार्थ को सुपर टैकल कर विशाल भारद्वाज (Vishal Bharadwaj) ने फिर से पुनेरी पलटन को आगे कर दिया. राहुल चौधरी दूसरे हाफ में कोर्ट पर नहीं उतरे और तेलुगू टाइटंस के सिद्धार्थ अकेले टीम के लिए सफल रेड कर रहे थे.
उन्होंने अपना सुपर 10 रेड पूरा किया. आखिरी 5 मिनट मिनट में तेलुगू को सिद्धार्थ ने फिर से वापसी कराई. सुरेंद्र ने मोहित को टैकल कर पुनेरी को ऑल आउट कर दिया और टीम को 2 अंकों से आगे कर दिया. दोनों टीम बराबरी पर थीं और असलम इमानदार ने पुनेरी के लिए सफल रेड कर टीम को जीत दिला दी. पुनेरी पलटन की ये पहली टीम है, जबकि तेलुगू को इस सीजन में अभी भी पहली जीत का इंतजार है.