Pro Kabaddi League: दो साल बाद शुरू हुए प्रो कबड्डी लीग का सबसे रोमांचक सीजन चल रहा है, जहां अभी तक 7 मुकाबले टाई हो चुके हैं और 11 मुकाबले ऐसे रहे हैं जिनका फैसला 5 या उससे कम अंकों के अंतर से हुआ है. ये आंकड़ें बताते हैं कि क्यों प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) भारत के सबसे रोमांचक स्पोर्ट्स (Sports) इवेंट में से एक बनता जा रहा है. इन आंकड़ों के बाद चलिए उन आंकड़ों पर भी एक नजर डालते हैं, जो इस सीजन में टीमों के प्रदर्शन को बयां करते हैं. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) इस सीजन अभी तक नहीं हारने वाली एक मात्र टीम है, तो तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है. डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) का भी बुरा हाल है और वो अंक तालिका में 10वें पायदान पर है.
लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने इस सीजन अपने दम पर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया है. चलिए उन आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं.
सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स
- दबंग दिल्ली केसी- नवीन कुमार- 73 रेड प्वाइंट्स
- बेंगलुरु बुल्स- पवन सहरावत- 60 रेड प्वाइंट्स
- बंगाल वॉरियर्स- मनिंदर सिंह- 46 रेड प्वाइंट्स
सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स
- यूपी योद्धा- सुमित- 16 टैकल प्वाइंट्स
- हरियाणा स्टीलर्स- जयदीप- 16 टैकल प्वाइंट्स
- तमिल थलाइवाज- सुरजीत सिंह- 15 टैकल प्वाइंट्स
सबसे अधिक सुपर 10 रेड
- दबंग दिल्ली केसी- नवीन कुमार- 5 सुपर 10
- जयपुर पिंक पैंथर्स- अर्जुन देशवाल- 4 सुपर 10
- बेंगलुरु बुल्स- पवन- 4 सुपर 10
सबसे अधिक सुपर टैकल
- यूपी योद्धा- सुमित 17 सुपर टैकल
- हरियाणा स्टीलर्स- जयदीप- 17 सुपर टैकल
- हरियाणा स्टीलर्स- सुरेंदर नाडा- 16 सुपर टैकल
सबसे अधिक हाई-5
- तमिल थलाइवाज- सागर- 2 हाई-5
- यूपी योद्धा- सुमित योद्धा- 2 हाई-5
- हरियाणा स्टीलर्स- जयदीप- 2 हाई-5
सबसे अधिक प्वाइंट
- दबंग दिल्ली केसी- नवीन कुमार- 83 प्वाइंट्स
- बेंगलुरु बुल्स- पवन सहरावत- 77 प्वाइंट्स
- बंगाल वॉरियर्स- मनिंदर सिंह- 60 प्वाइंट्स
सबसे अधिक सुपर रेड
- यू मुंबा- वी अजित कुमार यू मुंबा- 4 सुपर रेड
- बेंगलुरु बुल्स- चंद्रन रणजीत सिंह- 3 सुपर रेड
- तेलुगू टाइटंस- सिद्धार्थ देसाई- 3 सुपर रेड
सबसे अधिक डू ऑर डाई रेड
- जयपुर पिंक पैंथर्स- अर्जुन देशवाल- 17 डू ऑर डाई
- तमिल थलाइवाज- अजिंक्या पवार- 12 डू ऑर डाई
- गुजरात जायंट्स- राकेश नरवाल- 9 डू ऑर डाई