Pro Kabaddi League 2021-22: सीजन 1 की चैंपियन पिंक पैंथर्स को बंगाल वॉरियर्स ने हराया, मनिंदर ने पूरा किया 800वां रेड प्वाइंट
PKL-8: इस जीत के बाद बंगाल वॉरियर्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है. अर्जुन देशवाल ने सबसे अधिक 16 रेड प्वाइंट हासिल किया, तो बंगाल वॉरियर्स की ओर से कप्तान मनिंदर सिंह ने 13 रेड प्वाइंट बनाए.
Pro Kabaddi league Season 8, Jaipur Pink Panthers vs Bengal Warriors: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 30वें मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-28 से हरा दिया. इस मैच में जीत के बाद डिफेंडिंग चैंपियन बंगाल वॉरियर्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर आ गई है. इस मैच में अर्जुन देशवाल ने सबसे अधिक 16 रेड प्वाइंट हासिल किया, तो बंगाल वॉरियर्स की ओर से कप्तान मनिंदर सिंह ने 13 रेड प्वाइंट बनाए. इस मैच में मनिंदर ने अपने करियर का अपना 800वां रेड प्वाइंट भी हासिल किया.
मनिंदर ने हासिल किया 800वां रेड प्वाइंट
जयपुर पिंक पैथर्स ने टॉस जीता और बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह (Maninder Singh) पहले ही रेड में टच प्वाइंट लेकर टीम का खाता खोल दिया. दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) ने भी शानदार रेड कर पिंक पैंथर्स का खाता खोला. मोहम्मद नबीबक्श (Mohammad Nabibakhsh) को टैकल कर साहुल कुमार ने पैंथर्स को दूसरा प्वाइंट दिलाया. अपने अगली रेड में नबीबक्श ने दो डिफेंडर्स को आउट कर बंगाल को बराबरी दिला दी. अमित निरवाल ने दीपक निवास को टैकल (Tackle) कर जयपुर को ऑलआउट (All Out) कर दिया. मनिंदर ने शानदार तरीके से सुपर रेड लगाकर फिर से जयपुर के तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया. 13-6 से पिछड़ रही जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने सुपर रेड लगाकर वॉरियर्स के तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया. मनिंदर सिंह ने जयपुर के डिफेंडर पर रेड कर अपने करियर का 800वां रेड प्वाइंट हासिल किया. पहला हाफ खत्म हुआ तो बंगाल वॉरियर्स 18-24 से आगे थी.
अर्जुन ने लगातार पांचवां सुपर 10 किया पूरा
दूसरे हाफ के पहले रेड में मनिंदर सिंह ने टच प्वाइंट लेकर अपने करियर का 800वां रेड प्वाइंट हासिल किया और इस मैच में सुपर 10 पूरा किया. ये इस सीजन का पांचवां सुपर 10 रेड था. इसके बाद जयपुर के अर्जुन देशवाल ने रेड प्वाइंट लेकर सीजन का पांचवां सुपर 10 रेड पूरा किया. इसके बाद मनिंदर सिंह को सुपर टैकल (Super Tackle) जयपुर ने वापसी के संकेत दिए और इसके तुरंत बाद अबोज़र मिघानी (Abozar Mighani) को रेफरी ने सस्पेंड कर दिया. आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और बंगाल वॉरियर्स 23-20 से आगे थी. अर्जुन देशवाल को गलत तरीके से टैकल करने पर जयपुर को एक और अंक मिला. तीन अंकों से पिछड़ रही जयपुर की टीम ने मनिंदर को टैकल कर अंक लिया फिर अर्जुन का निशाना लगा और हैंड टच से स्कोर 25-24 कर दिया. हालांकि नबीबक्श ने दो डिफेंडर्स को आउट कर फिर से अपनी बढ़त तीन अंकों की कर दी. अर्जुन देशवाल को आखिरी रेड में सुपर टैकल कर बंगाल की जीत पर मुहर लगा दी.