Pro Kabaddi league Season 8, Telugu Titans vs Patna pirates: सोमवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro kabaddi League) सीजन 8 के 31वें मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) ने तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को एक करीबी मुकाबले में 31-30 से हरा दिया. इस जीत के साथ पटना पायरेट्स अंक तालिका में 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है. इस मैच में टाइटंस की ओर से अंकित बेनिवाल ने सुपर 10 पूरा किया, तो पायरेट्स की ओर से मोनू ने 7 और सचिन तंवर ने 6 प्वाइंट हासिल किया. पटना पायरेट्स की जीत ने तेलुगू टाइटंस के सीजन में पहली जीत का इंतज़ार और बढ़ा दिया है.
पायरेट्स की धमाकेदार शुरुआत
पटना पायरेट्स के कप्तान ने टॉस जीता और तेलुगू को पहल रेड करने का मौका दिया. सिद्धार्थ देसाई (Siddharth Desai) के बिना खेल रही तेलुगू की कमान रोहित कुमार (Rohit Kumar) संभाल रहे थे, उन्होंने पहले रेड में अंक लेकर टीम को खाता खोला. प्रशांत राय (Prashanth Rai) ने मैच के अपने पहले ही रेड में सुपर रेड (Super Raid) कर तीन खिलाड़ी को आउट किया. मोनू गोयत (Monu Goyat)ने अगले रेड में अंक लेकर तेलुगू के पाले में सिर्फ तीन खिलाड़ी छोड़े. राकेश गौड़ा (Rakesh Gawda) को पटना के स्टार डिफेंडर मोहम्मद्रेज़ा (Mohammadreza) ने टैकल कर टाइटंस को ऑलआउट (All Out) कर दिया. इस तरह पायरेट्स 12-7 से आगे हो गई. प्रशांत आज शानदार फॉर्म में थे और तीन रेड में पांच अंक हासिल कर चुके थे. दूसरी ओर मोहम्मद्रेज़ा और नीरज कुमार (Neeraj Kumar) इस मैच में तेलुगू टाइटंस के लिए खतरनाक होते जा रहे थे. हाफ टाइम से पहले टाइटंस ने डिफेंस में कुछ बेहतरीन टैकल कर पटना की बढ़त को कम किया, पहले 20 मिनट के खेल के बाद पटना 18-13 से आगे थी.
तेलुगू ने की वापसी लेकिन पटना ने जीता मैच
दूसरे हाफ की शुरुआत पटना की रेड के साथ हुई, हालांकि उन्हें कोई अंक नहीं मिला. गुमान सिंह (Guman Singh) को टैकल कर टाइटंस ने दूसरे हाफ का पहला अंक हासिल किया. इसके बाद मोहम्मद्रेज़ा को आउट कर अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) ने पटना को ऑलआउट कर दिया, जिसके बाद पायरेट्स के पास सिर्फ एक अंक की बढ़त रह गई थी. मोनू गोयत ने रोहित को टच कर बढ़त दो अंकों की कर दी. जब टाइटंस तीन अंकों से पिछड़ रही थी, तब अंकित बेनिवाल ने सुपर रेड कर टाइटंस को बराबरी दिला दी. पटना की डिफेंस ने फिर से पायरेट्स को वापसी कराई और नीरज कुमार ने सुपर टैकल कर टीम को 4 अंक से आग कर दिया. पटना पायरेट्स के कोच राम मेहर सिंह (Ram Mehar Singh) को येल्लो कार्ड दिखाया गया. ये सीजन के पहला कोच के लिए येल्लो कार्ड था. आखिरी रेड में सचिन तंवर (Sachin Tanwar) ने टच प्वाइंट लेकर पटना को जीत दिला दी.