(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pro kabaddi League 2021-22: कांटे की टक्कर में तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा को बराबरी पर रोका, पूरे मैच में फज़ल अत्राचली रहे बेअसर
Pro Kabaddi League 2021-22: पहले हाफ में यू मुंबा शुरुआत में 10-2 से पिछड़ रही थी लेकिन उसके बाद अजीत के शानदार सुपर रेड ने मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने इस मैच में 15 रेड प्वाइंट हासिल किया.
Pro Kabaddi League 2021-22, Tamil Thalaivas vs U Mumba: सोमवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांट व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का 15वां मुक़ाबला 40 मिनट के खेल के बाद 30-30 की बराबरी पर समाप्त हुआ. तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के लिए मंजीत ने 8 और अतुल (Athul) ने 7 रेड किए, जबकि मुंबा की ओर से अजीत (V Ajith) ने अकेले 15 रेड प्वाइंट हासिल कर लिए. इस टाई के साथ यू मुंबा अंक तालिका (Ponits Table) में चौथे स्थान पर आ गई है, जबकि तमिल थलाइवाज 9वें स्थान पर है.
तमिल थलाइवाज ने टॉस जीतकर यू मुंबा को पहले रेड करने के लिए आमंत्रित किया. शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने पहले ही रेड में अंक लेकर टीम का खाता खोल दिया. लेकिन उनके दूसरे रेड में सुरजीत नरवाल (Surjeet Narwal) ने उन्हें टैकल कर बाहर का रास्ता दिखाया. दूसरी ओर मनजीत (Manjeet) ने लगातार दो सफल रेड कर टीम को 3-1 से आगे कर दिया. तमिल थलाईवाज का शानदार प्रदर्शन जारी रहा उन्होंने 7वें मिनट में ही यू मुंबा को ऑल आउट (All Out) कर टीम को 10-2 से बढ़त दिला दी. 10 मिनट के खेल के बाद यू मुंबा के खाते में सिर्फ 2 अंक आए थे और तमिल थलाईवाज 13 अंक ले चुकी थी. पहले हाफ के आखिरी मिनट में अजीत कुमार ने सुपर रेड (Super Raid) कर टीम को वापसी कराने की कोशिश की. इस रेड के बाद तमिल थलाइवाज ऑल आउट हो गई, जिससे यू मुंबा को 6 अंक मिले और स्कोर 14-17 हो गया. इसके साथ ही हाफ टाइम का खेल खत्म हो गया.
दूसरे हाफ की शुरुआत से तमिल थलाइवाज ने यू मुंबा के रेडर्स को शांत रखने की कोशिश की और 10 मिनट तक सिर्फ 4 अंक लेने दिए. टाइट आउट तक यू मुंबा 20-23 से पिछड़ रही थी. इस मैच में अभी तक मुंबा के कप्तान फज़ल अत्राचली (Fazal Atrachali) बिल्कुल नहीं चले थे और एक भी अंक नहीं ले पाए थे, हालांकि अजीत कुमार और अभिषेक सिंह के रेड की मदद से यू मुंबा लगातार टक्कर दे रही थी. अपना सुपर 10 रेड पुरा करने के बाद अजीत कुमार ने मुंबा के स्कोर को अकेले आगे ले जाने का जिम्मा उठाया और लगातार तीन सफल रेड कर टीम को बराबरी के करीब पहुंचाया. इसके बाद रिंकू (Rinku) ने शानदार टैकल कर तमिल थलाइवाज को ऑल आउट कर पहली बार इस मैच में टीम को बढ़त दिलाई. आखिरी पांच मिनट का खेल बचा था और यू मुंबा 28-26 से आगे हो गई थी.
आखिरी मिनट में तमिल थलाइवाज के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया और एक अंक से पिछड़ रही टीम के लिए बेहतरीन टैकल कर मैच टाई करा दिया. इस तरह एक रोमांचक मुक़ाबला आखिरी में बराबरी पर समाप्त हुआ.