Pro Kabaddi League 2021-22, UP Yoddha vs Patna Pirates: शनिवार को बेंगलुरु के शेराटॉन ग्रांट व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 10वें मुक़ाबले में यूपी योद्धा ने पटना पायरेट्स को 36-35 से हराया. इस रोमांचक मुक़ाबले में परदीप नरवाल ने सुपर 10 पूरा किया. डिफेंस में सुमित (4) और आशू सिंह (3) शानदार प्रदर्शन किया. दूसरी ओर पटना की ओर से मोनू कुछ खास नहीं कर सके लेकिन सचिन तंवर ने सुपर 10 रेड पूरा किया और प्रशांत राय ने 8 अंक हासिल किए. पूरे मैच में अपनी शानदार डिफेंस से परदीप को तीन बार सुपर टैकल करने वाले मोहम्मद रेजा ने हाई-5 पूरा किया.


इस बड़े मुक़ाबले में इरानी डिफेंडर मोहम्मद रेजा ने तीन बार परदीप नरवाल को सुपर टैकल किया. यही नहीं इस मैच में पांच बार परदीप सुपर टैकल हुए. इस मैच में कुल 8 सुपर टैकल हुए और ज्यादातर पटना पायरेट्स की ओर से हुए. यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने टॉस जीता और पटना पायरेट्स (Patna Pirates) के मोनू गोयत (Monu Goyat) ने इस मैच का पहला रेड किया, लेकिन प्रशांत कुमार राय (Prashanth Kumar Rai) ने टीम का खाता खोला. यूपी योद्धा की ओर से परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने पहली रेड की. अपने दूसरे ही रेड में परदीप ने सुपर रेड (Super Red) कर योद्धाओं को आगे कर दिया.


दूसरी ओर पटना की गाड़ी को मोनू आगे बढ़ा रहे थे. मोहम्मद रेजा (Mohammad Reza) ने परदीप को टैकल कर यूपी योद्धा को बराबरी के करीब पहुंचाया लेकिन मोनू गोयत को आशू सिंह (Ashu Singh) ने टैकल कर अपनी बढ़त और बढ़ा दी. परदीप ने अपने अगले रेड में फिर से सुपर रेड कर यूपी को दो अंक और दिला दिया. पटना पायरेट्स के लिए सचिन तंवर ने परदीप को टैकल कर बराबरी पर पहुंचा दिया. मोहम्मद रेजा ने फिर से परदीप को सुपर टैकल (Super Tackle) कर पटना को दो अंकों से आगे कर दिया. मोहम्मद रेजा क साथ सचिन तंवर ने भी मोर्चा संभाला और एक बेहतरीन टैकल कर पटना पायरेट्स को चार अंकों से आगे कर दिया. पहले हाफ के खत्म होने से पहले यूपी को एक और रेड प्वाइंट मिला. पटना ने आखिरी 5 मिनट में वापसी की और 20-17 के साथ पहले हाफ को खत्म किया.


दूसरे हाफ में पटना के लिए गुमान सिंह (Guman Singh) ने पहला रेड किया लेकिन स्कोर में कोई इज़ाफा नहीं हुआ. दूसरे हाफ में यूपी ने इस मैच का अपना पहला सुपर टैकल किया और स्कोर को 19 पर पहुंचाया. हालांकि अब तक पटना पायरेट्स ने 4 सुपर टैकल कर लिया था. 1 अंक से पिछड़ रही यूपी के लिए परदीप ने फिर से रेड किया और इस बार फिर से मोहम्मद रेजा ने सुपर टैकल कर पटना को 3 अंकों से आगे कर दिया. हालांकि डिफेंस ने फिर से वापसी करा दी और स्कोर 25-25 से बराबरी पर आ गया. परदीप के सामने फिर से सुपर टैकल की स्थिति थी और इस बार उन्होंने सफल रेड कर इस सीजन का अपना पहला सुपर 10 रेड किया. 10 मिनट का खेल बचा था और पटना पायरेट्स 4 अंकों से पीछे थी. आखिरी दो मिनट का खेल बचा था और यूपी योद्धा के पास 4 अंकों सी बढ़त थी. आखिरी मिनट का खेल बचा था और एक अंक से यूपी आगे थी. आखिरी रेड में एक बोनस लेकर यूपी ने मुक़ाबला एक अंक से अपने नाम कर लिया.