PKL 2021: प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) 2 साल के अंतराल के बाद फैंस के लिए रोमांच लेकर आ रही है. इस लीग का आठवां सीजन 22 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें देश और दुनिया के तमाम खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. पिछले साल कोरोना (Corona) महामारी की वजह से प्रो-कबड्डी का आयोजन नहीं हो सका था. इस बार सख्त कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत इस रोमांचक लीग का आयोजन किया जा रहा है. यह जान लेते हैं कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कौन से खास इंतजाम किए हैं. 


एक ही होटल में रुकेंगी सभी टीमें 


खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए बायो सिक्योर बबल बनाया जा रहा है. सभी 12 टीमों को बेंगलुरु के एक होटल में ठहराया गया है. हर फ्लोर के लिए एक समर्पित सिक्योरिटी टीम बनाई गई है. होटल में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें कोरोनावायरस से बचने के लिए गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की गई है. खिलाड़ियों की एक निश्चित अवधि के बाद कोरोना टेस्टिंग की जाएगी. इस होटल में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा. इतना ही नहीं होटल के स्टाफ को भी हर वक्त मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.


एक ही वेन्यू पर होंगे सभी मुकाबले, दर्शकों को आने की नहीं होगी अनुमति 


खास बात यह है कि इस बार प्रो कबड्डी लीग के सभी मुकाबले एक ही जगह यानी बेंगलुरु में खेले जाएंगे. कोविड के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. महामारी की वजह से बिना दर्शकों के कबड्डी के सभी मुकाबले होंगे. खिलाड़ियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं और इसे लेकर तमाम टीमें लगाई गई हैं, जो उनका खयाल रखेंगी.