PKL 2021 Live Streaming: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम गुजरात जायंट्स का मुकाबला कब और कहां देखें?
Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग में आज (23 दिसंबर) जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा.
Pro Kabaddi League 2021-22: प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन शुरू हो चुका है. सीजन के चौथे मुकाबले में गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स आमने-सामने हैं. कोरोना के नए वेरिएंट के कारण इस बार कबड्डी स्टेडियमों में दर्शकों की एंट्री पर प्रतिबंध है. ऐसे में कबड्डी फैंस के पास मैच को लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन देखने का ही विकल्प मौजूद है. मैच कब, कैसे और कहां देखना है, यहां पढ़ें..
1. प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स और गुजरात जायंट्स का मुकाबला कब है?
यह मुकाबला आज (23 दिसंबर) शाम 07.30 बजे है.
2. मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर मैच के लाइव टेलीकास्ट होंगे. इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं.
3. क्या मैच को ऑनलाइन देखा जा सकता है?
हां. डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. मैच देखने के लिए एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
दोनों टीमें:
जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)
रेडर्स: सुशील गुलिया (Sushil Gulia), मोहम्मद अमिन नोसराती ( Mohammad Amin Nosrati), आमिर होसैन (Amir Hossein Mohammadmaleki), अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal), नवीन (Naveen), अशोक (Ashok), अमित नागर (Amit Nagar)
ऑलराउंडर्स: नितिन रावल (Nitin Rawal), सचिन नारवाल (Sachin Narwal), दीपक निवास हूडा (Deepak Niwas Hooda)
डिफेंडर्स: अमित हुडा (Amit Hooda), विशाल (Vishal), पवन (Pavan TR), इलावरासन ए (Elavarasan A), संदीप कुमार धूल (Sandeep Kumar Dhull), धर्मराज चेररलथं (Dharmaraj Cheralathan), अमित (Amit), शॉल कुमार (Shaul Kumar)
गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)
रेडर्स: रमनजीत सिंह (Harmanjeet Singh), सोनू (Sonu), रतन (Rathan K), मनिंदर सिंह (Maninder Singh), हर्षित यादव (Harshit Yadav), प्रदीप कुमार (Pardeep Kumar), अजय कुमार (Ajay Kumar)
ऑलराउंडर्स: हदी ओशतोरक (Hadi Oshtorak), गिरीश मारुति एर्नाक (Girish Maruti Ernak)
डिफेंडर्स: प्रवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal), सुमित कुमार (Sunil Kumar), सुमित (Sumit), अंकित (Ankit), सोलेमन पहलवानी (Soleiman Pahlevani)